Hindi Love Poem-आँखों में है मेरी जो थोड़ी सी नमी

woman-1148923_960_720

आँखों में है मेरी जो थोड़ी सी नमी

क्या बताऊँ तुम्हें बस हैं तुम्हारी ही कमी

याद करके तुम्हें नहीं थकता है ये दिल

या खुदा आई है ये कैसी मुश्किल

तुम्हारी आँखों का वो छलकता पानी

लफ्ज़ निकलते थे जो तुम्हारी ज़ुबानी

आज भी याद हैं मुझे वो सुबह और शाम

जो मैं करता था सिर्फ तेरे ही नाम

वक़्त आया लेकर क्या कहर

तेरे बिना जीना हो गया ये ज़हर

तू ही मेरी आँखों में मेरे ख्वाबों में है

तू ही कुछ सवालों में कुछ जवाबों में है

याद करता है तुझही को ये मेरा दिल

कभी आकर तू भी मुझसे यूं ही मिल

तोहफे में दूंगा तुझको ये ज़मीं ये आसमां

तू ही तो है मेरे लिये सारा जहाँ

Posted by

Writer, Marketer, Singer, Motivator, Educator, Poet, Blogger, Author, Editor, Researcher who is following her passion in life.

2 thoughts on “Hindi Love Poem-आँखों में है मेरी जो थोड़ी सी नमी

Leave a Reply