किस्मत वाले होते हैं जिनको कोई चाहने वाला मिलता है। यह कविता एक प्रेमी अपनी प्रेमिका के लिए समर्पित कर रहा है। आशा है आपको पसंद आएगी। अगर कविता अच्छी लगी हो तो कृपया शेयर, लाईक और कमेंट अवश्य करें। Hindi Love Poem in Devanagari Font: तुम जो सजती होसंवरती होसुबह की धूप जैसेमुझपर बिखरती […]
आँखों के सामने आंखें खोलें तो दीदार तुम्हारा होना चाहिए,अगर करे बंद तो स्वप्न तुम्हारा होना चाहिए,हमें मरने के लिए हर लम्हा मंज़ूर है,बस कफ़न के बदले आँचल तुम्हारा होना चाहिए। तुझे आँखों के सामने रखने की कोशिश करता रहता हूँ,कोई कर न ले साज़िश तुझे चुराने की इस बात से डरता रहता हूँ,तुझे आँखों […]
उमंग-तरंग (शीर्षक)डूब डूब उतर आओआमग्न हो प्यार मेंझील की जल परियोंडूब डूब उतर आओ अंधेरे के आंचल मेंहीरे की कणियों सीआशा की जुगनुओंखुशियों के बयार मेंपंख पंख लहराओआमग्न हो प्यार मेंडूब डूब उतर आओ नभ में तेरी काया उजलीउर में यौवन की बिजलीसागर की ललनाओंदिल के दयार मेंबूंद बूंद बरसाओआमग्न हो प्यार मेंडूब डूब उतर […]
लगता है उससे मोहब्बत होने लगी हैसूरत ना देखी मैंने उसकी,मूरत फिर भी उसकी बनने लगी है,दिन को चैन नहीं आता,और रातों की नींद उड़ने लगी है,लगता है उससे मोहब्बत होने लगी है,उसकी यादों में, आँखों से नीर बहते है,अब तो आँखों को आँसू से मोहब्बत होने लगी है,कलम लिखना चाहती है, केवल तुम्हारे बारे […]
क्या हो तुम (कविता का शीर्षक)तुम्हें पता है कौन हो तुममेरे जिंदगी की अनछुई परछाई हो तुमसमझता मैं भी अजनबी था तुझे,मिला मुझे खुद का पता जब न था,मिली जब पनाह तेरे प्यार की,छोड़ हक़ीक़त सपनों में खो गया,मिला तेरा साथ तो अपनों का हो गया,बिताये हर एक पल ग़मों से दूर रहा मैं,रहता जिस […]
रात की खुमारी मूक अँधेरी रात मेंकिसने छेड़ी बांसुरी की विरह तान कसमसाती हैं कलियाँ सनसनाते हैं कुछ गुमसुम अरमान बहती चपल बयार दिल का दुखड़ा कोई गुनगुनाती है साजन की याद में तड़पती विरहन कोई कुनमुनाती है चाँद है बरसाता नभमंडल से स्वेत अनुरागी कण धरा चूमती जिनको रसीले अधरों से हर-पल हर-क्षणअप्सरा करती श्रृंगार थामकर हाथों में अलौकिक दर्पण झिलमिल तारे झूमकर करते शुभ बेला में […]
कभी दो हमें भी यह मौका, सजदे में तेरे झुक जाएं हम,लेके हाथ तेरा हाथों में, प्यार की चूड़ियाँ पहनाएं हम कभी दो हमें भी यह मौका, कभी दो हमें भी यह मौका, ज़ुल्फों की छाँव में रहने का,तेरे कानों में गुफ़्तगू कहने का, कभी दो हमें भी यह मौका, कभी दो हमें भी यह […]
दिल के सबसे पास, सबसे खास हो तुम मेरे जीने का, मरने का हर एहसास हो तुम मेरे सूखे वीरान जीवन की पहली बरसात हो तुम जो पानी से भी न बुझ पाए ऐसे कुएँ की प्यास हो तुम कोई तुमको कुछ भी कहे, मेरे लिए खुद खुदा पास हो तुम तुम दिखो तो दिन […]
इन थमे थमे इन लम्हों में प्यार के कुछ नगमो में दिल मेरा तुमसे कहता है वो आई नहीं वो आई नहीं चलती हुई इन पवनो में जो तेरी ख़ुश्बू बहती है वो जिस्म को मेरे छू के कहती वो आई नहीं वो आई नहीं हर लम्हा तुझ बिन हँसता मुझे कहता मैं हूँ […]
ये इश्क़ की अगन लगे तो मोरा तन मन ही जल जाये, जो तेरी लगन लगे तो मेरी सुधबुध ही खो जाये, वो देश गया था पराए जो मुझको दिल से भुलाये, फिर यादों ने जब जकडा वो दिल से मुझको बुलाये, ये इश्क़ की अगन लगे तो मोरा तन मन ही जल जाये, सांझ […]
एक वॅलिंटाइन की रात, वो मेरे दिल के पास, आँखों से आँखों ki होने लगी बात, तेरे पास फिर मैं आया गोद में तुझे उठाया, तेरी ज़ुल्फ़ों को अपने हाथों से मैने सजाया, फिर बैठ के तेरे सामने कही दिल की बात इस वॅलिंटाइन की रात मेरी प्रिन्सेस तुम हो बहुत खास, सोचा तुमको आज […]
December 24, 2014.Reading time less than 1 minute.
तेरी सांसों में मिल जायें मेरे सांसें, तेरी बातों मे घुल जायें मेरी बातें, अब तो बस यही दुआ है उस रब से, तेरी रातों से मिल जायें मेरी रातें, हम दोनों में हो जायें मुहब्बतें -अमिर्धा
उनकी खूबसूरती पे हज़ारों ग़ज़ल लिख गया, उन्हें खूबसूरती का बेपनाह ताज कह गया, संगमरमर से खूबसूरत है हुस्न जिनका, उनके हुस्न को अजंता की मूरत लिख गया, उनकी खूबसूरती पे हज़ारों ग़ज़ल लिख गया, उनके जिस्म की खुश्बू मेरी रूह में बस गयी, उनकी प्यारी छवि मेरे दिल में उतर गयी, पायल छनकती आई […]
एक जिस्म दो जान वो मुझमें इस कदर ज़िंदा है कि अब मरने का भी डर नहीं है मुझको, कि इस एक जिस्म में दो जान कैसे रहेंगे, अब तो चाहत है मर जाने दो मुझको. दिल में बसाकर रखा है उसे, डरता हूँ कि मेरी कोई टीस ना चुभे उसको, इस एक जिस्म में […]