अगर मेरे बस में होता (कविता का शीर्षक)आसमान के सारे चाँद-तारे तोड़ लाता,दुनिया की सारी सुंदरता,तुम्हारे बालों में सजा देता,अगर मेरे बस में होता,दुनिया के सभी झरनों को ,मैं “माही” बना देता,आँखों से बहते आँसू,और लबों पर मुस्कान झलकते,दोनों को मैं संगम बना देता,अगर मेरे बस में होता,रातों में भी तुम्हारे, ख्बाबों में सोता,सपनों में […]
उमंग-तरंग (शीर्षक)डूब डूब उतर आओआमग्न हो प्यार मेंझील की जल परियोंडूब डूब उतर आओ अंधेरे के आंचल मेंहीरे की कणियों सीआशा की जुगनुओंखुशियों के बयार मेंपंख पंख लहराओआमग्न हो प्यार मेंडूब डूब उतर आओ नभ में तेरी काया उजलीउर में यौवन की बिजलीसागर की ललनाओंदिल के दयार मेंबूंद बूंद बरसाओआमग्न हो प्यार मेंडूब डूब उतर […]
जाने भी दो यारों (कविता का शीर्षक)जाने भी दो यारोंजाने भी दो यारोंकब तक निगाहों में उनके बनते फिरोगे तुम गाफ़िलकल भी तेरे गुनाहों की चर्चा थी महफ़िल महफ़िलइस शोख मुहब्बत से तौबा क्यों न कर लो यारोंजाने भी दो यारोंअटकी पड़ी हैं सांसें बंद घड़ी की सूइयों सीमिलन की आशाएं दुबकी पड़ी छुइमुइ सीनयनों […]
लगता है उससे मोहब्बत होने लगी हैसूरत ना देखी मैंने उसकी,मूरत फिर भी उसकी बनने लगी है,दिन को चैन नहीं आता,और रातों की नींद उड़ने लगी है,लगता है उससे मोहब्बत होने लगी है,उसकी यादों में, आँखों से नीर बहते है,अब तो आँखों को आँसू से मोहब्बत होने लगी है,कलम लिखना चाहती है, केवल तुम्हारे बारे […]
पता नहीं कौन है वो (कविता का शीर्षक) पता नहीं कौन है वो,करूँ नैना बंद जब,एक सुंदर सूरत दिखती है वो,नहीं जानता मैं उसको,फिर भी मेरे दिल में बसती है वो,पता नहीं कौन है वो,क्या मैं प्यासा, तो मेरा पानी है वो,या मैं किस्सा, तो क्या मेरी कहानी है वो,मैं जहाँ रहूँ, जहाँ चलूँ,हमेशा मेरे […]
सुनो (कविता का शीर्षक ) सुनो, क्या दो पल मुझसे बात करोगी?सुनो, ज़िन्दगी के सफ़र पर तुम मेरे साथ चलोगी?सुनो, मेरी कहानियों से निकल तुम रास्ते में मेरा हाथ पकड़ोगी?सुनो, तुम क्यों हर वक्त जानकर भी अनजान बनती होकुछ सीख तुम्हें भी तो मिली होगीकि कैसे किया जाता है प्यारएक बार फिर पूछता हूँसुनो क्या […]
सच- सच बताओ यार कि कौन हो तुम सोचते – सोचते थक गया हूँ मैं, फिर भी सोचता रहा,लेकिन फिर भी नहीं समझ पाया,कि कौन हो तुम,क्या भूखे के पेट की रोटी की तलाश हो तुम,या प्यासे को पानी की तलाश हो तुम,या फिर जिंदगी की बीती हुई यादों का अहसास हो तुम,या बरसो बाद […]
February 12, 2019.Reading time less than 1 minute.
समय मिले तो आकर मिलनालाइब्रेरी की टेबल पर,कुछ न बोलेंगें हम ज़ुबाँ सेऔर अटकेंगे किताबों पर,पलटेंगे पेजों को यूँ हींलफ्ज़ सुनेंगें हज़ारों पर,लिखे हुए लैटर का क्या करना ?जज़्बात पढ़ेंगे आँखों पर,दांतों तले कभी होंठ दबातेमुस्कान छुपायेंगे होंठों पर,समय मिले तो आकर मिलना,लाइब्रेरी की टेबल पर। (इस कविता के रचनाकार के सम्बन्ध में विवाद होने […]
दीदार-ऐ-नजर ना सही सपनों में आते रहिये मुलाकातों का सिलसिला यूँ ही चलते रहने दो लब खामोश अगर तो क्या आँखों से बताते रहिये इस दिल को अपनी बेकरारी यूँ ही कहते रहने दो हवा आहिस्ता बहे तो क्या इन जुल्फों को उड़ाते रहिये इन केशों को हंसी चेहरे पे यूँ ही बिखरते रहने दो […]
September 4, 2017.Reading time less than 1 minute.
सुन्दर सी लड़की से सुन्दर मुलाकात सुन्दर सी लड़की से वो मीठी सी बात सुन्दर सी लड़की के लाल लाल गाल सुन्दर से लड़की के रेशमी लम्बे बाल सुन्दर सी लड़की का सुन्दर सा मोबाइल सुन्दर सी लड़की का सुन्दर सा स्माइल सुन्दर सी लड़की की सुन्दर पढाई सुन्दर सी लड़की सर्वोत्तम आई सुन्दर सी […]
रोज सपनो में आती रहती हो मुझमें खुद को जगाती रहती हो क्या इरादा है बेबी जो यूँ कुछ कुछ लिखवाती रहती हो वो सपनो की क्या बातें है जो जगी जगी सी आजकल सारी रातें है झूठ मुठ का रूठो ना तो रात भर प्यार से मनाती रहती हो रोज सपनो रहती हो लोग […]
दिल के सबसे पास, सबसे खास हो तुम मेरे जीने का, मरने का हर एहसास हो तुम मेरे सूखे वीरान जीवन की पहली बरसात हो तुम जो पानी से भी न बुझ पाए ऐसे कुएँ की प्यास हो तुम कोई तुमको कुछ भी कहे, मेरे लिए खुद खुदा पास हो तुम तुम दिखो तो दिन […]
इन थमे थमे इन लम्हों में प्यार के कुछ नगमो में दिल मेरा तुमसे कहता है वो आई नहीं वो आई नहीं चलती हुई इन पवनो में जो तेरी ख़ुश्बू बहती है वो जिस्म को मेरे छू के कहती वो आई नहीं वो आई नहीं हर लम्हा तुझ बिन हँसता मुझे कहता मैं हूँ […]
दिल की धड़कन बढ़ जाती है जब सामने वो आ जाती है दूर दूर होकर भी वो मेरा चैन चुराती है धीरे धीरे कदम बढ़ा वो पास मेरे जब आती है साँसे होती तेज़ मेरी नजरें चंचल हो जाती हैं क्या कहूँ मेरा क्या हाल हुआ दिल का हाल बेहाल हुआ अब कहूँ मुझे क्या […]