Ecstatic Love Poem in Hindi-Umang Tarang

उमंग-तरंग (शीर्षक)डूब डूब उतर आओआमग्न हो प्यार मेंझील की जल परियोंडूब डूब उतर आओ अंधेरे के आंचल मेंहीरे की कणियों सीआशा की जुगनुओंखुशियों के बयार मेंपंख पंख लहराओआमग्न हो प्यार मेंडूब डूब उतर आओ नभ में तेरी काया उजलीउर में यौवन की बिजलीसागर की ललनाओंदिल के दयार मेंबूंद बूंद बरसाओआमग्न हो प्यार मेंडूब डूब उतर […]

Read More

Hindi Love Poem for Her-Kya Ho Tum

क्या हो तुम (कविता का शीर्षक)तुम्हें पता है कौन हो तुममेरे जिंदगी की अनछुई परछाई हो तुमसमझता मैं भी अजनबी था तुझे,मिला मुझे खुद का पता जब न था,मिली जब पनाह तेरे प्यार की,छोड़ हक़ीक़त सपनों में खो गया,मिला तेरा साथ तो अपनों का हो गया,बिताये हर एक पल ग़मों से दूर रहा मैं,रहता जिस […]

Read More

Hindi Love Poem on Her Intoxicating Eyes-Maikhana Yad Aya

मैखाना याद आया तेरी आँखों की बात हो तो पैमाना याद आया!उल्फ़त जो याद आयी तो मैखाना याद आया! दुनिया वाले करते है इश्क़ और गम की बातें!जब भी देखा शमा को तो परवाना याद आया! ज़माने भर की बातो में कही भूल न जाना हमें!अक्सर ख्वाबों में तेरा मुस्कुराना याद आया! बरसात के मौसम […]

Read More

Hindi Love Poem For Her-वो मृगनयनी

वो मृगनयनी शोख हसीना। मोहक रंगों वाली है। हिरनी सी है चाल अनोखी। चंचल चितवन वाली है। कजरारे नयनों में वो काजल खूब लगाती है। होंठों पर मुस्कान सजा के सबका होश उड़ाती है। कोमल कोपल पंखुरी लागे। रंग गुलाबी भाता। जब चलती है लगे समीरा सावन उमड़ के आता। झर झर के वो झरना […]

Read More

Hindi Love Poem Expressing Love – जीवन को मेरे तूने महकाया

जीवन को मेरे तूने महकाया है ऐसे, खुशबू से गुलिस्तां महकता हो जैसे। हर जन्म रहे साथ बस तेरा, सागर में पानी रहता हो जैसे। बांहों में भर कर आगोश में ले लो, सीप में मोती रमता हो जैसे। छुपा लो दिन के किसी कोने में, आँखों में कोई ख्वाब बसता हो जैसे। तेरी जुदाई […]

Read More

Hindi Love Poem-तुम सच्ची साथी

उठा लेखनी आज कुछ ऐसा काम कर रहा हूँ, कुछ छन्द, हे जीवनसंगिनी ! तेरे नाम कर रहा हूँ । ऋतुओं में सबसे ऊपर ऋतुराज हो तुम, कल और आज में, मेरा आज हो तुम। पल-पल मेरा कितना ख्याल रखती हो, संग-संग मात-पिता और बेटी की संभाल रखती हो। लौट कर ना आऊं तो करती […]

Read More

Hindi Love Poem- तुम मिले

कभी तो वक़्त ठहरा होगा जो तुम मिले क्या मुहब्बत की ओस गिरी होंगी जो तुम मिले या खिंचती हुई पवनों ने छुआ था जो तुम मिले समय की उस अबूझ पहेली में कोई तो बात थी जो तुम मिले धीमी सी दिल की धकधक में कुछ तो था जो तुम मिले तेरी पलकों के […]

Read More

Hindi Love Poem – मेरे मुकामों की हसरत

मेरे मुकामों की हसरत छोड़ मेरा सफ़र बहुत छोटा है, तुझ से ही शुरू होता है तुझ पे ही ख़त्म होता है, मेरे इश्क़ की इन्तेहाँ छोड़ मेरा सफ़र बहुत लम्बा है तेरी खुशियों से शुरू होता है तेरी खुशियों पे ख़त्म होता है, मेरे दिल में क्या छुपा है उसे छोड़ तेरी क्या रजा […]

Read More

Birthday Love Poem for Wife -मुबारक़ दिन

आज बड़ा ही मुबारक़ दिन है मेरी जानू का आज जन्मदिन है ये सुँदर सा चेहरा यूही रहे खिलता ऐसा महबूब है बड़ी किस्मत से मिलता सदा खुश रहे दुआ है हमारी मिल जाये तुमको जहाँ की ख़ुशियाँ सारी – अनुष्का सूरी   Aj bada hi mubarak din hai Meri jaanu ka aj janamdin hai […]

Read More

Hindi Love Lines for Wife -दीवाना हो गया

कजरारी आँखें रसीली बातें दिल दीवाना हो गया जब से देखा तुमको मैंने मेरा ये दिल खो गया तुम हो सुँदर जाने कितनी तुमको मालूम भी नहीं तुम को जाना तब ये जाना दीवाना मैं भी हो गया – अनुष्का सूरी Kajrari akhein Raseeli batein Dil deewana Ho gaya Jabse dekha tumko maine Mera ye […]

Read More

Hindi Love Poem for her – तेरा झुमका

हाय रे हाय तेरा झुमका झूमे जाये तेरा झुमका नींद उड़ाये तेरा झुमका चैन चुराये तेरा झुमका गली से जब भी गुज़रे मुझको लुभाये तेरा झुमका धूप में ये भी चमके बिजली गिराये तेरा झुमका हाय रे हाय तेरा झुमका – अनुष्का सूरी English Translation: Oh my my, your dangler It keeps on swinging -your […]

Read More

Hindi Shayari for Wife – कितनी प्यारी

तुम हो कितनी सुँदर तुम हो कितनी प्यारी तभी तो बनाया तुमको मैंने बीवी हमारी हंसती हो जैसे हो फुलवारी सारी पहनके लगती कितनी न्यारी बोल तुम्हारे मीठे जैसे हो शहद की धारी  बाल तुम्हारे घने काले जैसे हो जंगल बाड़ी अच्छा अब कह दूँ तुमको ई लव यू प्यारी -अनुष्का सूरी Tum ho kitni sundar […]

Read More

Hindi Love Poem – तेरी आँखें

  तेरी आँखें है आईने जैसी गम हो तो ये छलक जाती लाख करे कोशिश तू कुछ नहीं छुपा पाती तेरी आँखें हैं आईने जैसी तुझको पाया तभी जान लिया था मैंने मुझे चाहती है तू ज़िन्दगी जैसे तेरी आँखें हैं आईने जैसी मेरे लिए करती रहती है तू दुआ तेरी फितरत है खुदाई जैसी […]

Read More

Hindi Love Shayari for Her – तुमको देखा

तुमको देखा जब भी मैंने दिल से निकली एक ही बात मेरी खुशियाँ मिल जाएं तुम्हें तुम्हारे गम मिल जाएं हमें तुम हंस दो तो हो जाए उजाला तुम रो दो तो हो जाए मेघा तुम नाचो तो झूमे ज़न्नत तुम चुप हो तो रुस्वा किस्मत तुम ही हो मेरी मुहब्बत तुम ही हो मेरी […]

Read More