मेरे जज़्बात किसको बताऊं दिल की जाकर, मैं तो खुद से छिप कर बैठा हूं । दर्द, दुखांत, उदासियों को, मैं खुदमें लिफकर बैठा हूं । बस कलम से है बंधन मेरा, तभी बेयान यह लिख कर बैठा हूं । किसको बताऊं दिल की जाकर, मैं तो खुद से छिप कर बैठा हूं । मेरी […]
तेरे मेरे बारे में लोग बातें करतें हैंकई तरह कीतरह-तरह कीतेरे मेरे बारे में घर पे बातें,बाहर बातेंहर गली हरमोड़ पे बातेंतेरे मेरे बारे में चाँद-चांदनीफूल और भँवरेपक्का जलते होंगेजब सुनते होंगेतेरे मेरे बारे में इतना तो शायदना तुझे पतान मुझे पतातेरे मेरे बारे में -आर्य वशिष्ठ Tere Mere Baare Mein Log baataain karte hainKai […]
पहला प्यारतेरी आँखों में देखा तो हर ख़ुशी दिख गयीसोचती हूँ क्या था तेरी आँखों में जो मैं खिल गयीअजीब सा महसूस कुछ कर रही थी मैंअलग सी चमक कुछ थी मेरे चेहरे पेसोचा बताऊँ किसी कोपर क्या बताऊँ पता नहीं क्या था वो एहसासकौन था तू भूल न पायीरातों को काफी कोशिश के बाद […]
ऐसा लगाक्यों ऐसा लगा मैंने उसे देखाक्यों ऐसा लगा मैंने उसे सोचारातें ये दिनसिर्फ उसकी यादों मेंखोए रहते हैंपर इक खामोशी की चादर मेंछुपकर सोए रहते हैंन दिखाते हैं चेहरा अपनाआंसू भी इनकीआँखों में ख्वाब पिरोए रहते हैंआज उसकी यादें कुछ कहना चाहती हैंमरे इन सपनों को अपना बनाना चाहती हैंहो सकता है देख रहा […]
दिल से आवाज़ आयी हैदिल से आवाज़ आयी हैजो कहा नहीं जाता वो सब बोलता है दिलशायद आँखों से पता लग जाये क्या कहता है दिलयार अजीब बात है इतनी याद आयी हैकि सोचते सोचते मेरी आंख भर आयी हैये मैं नहीं बोल रहाये तो दिल से आवाज़ आयी हैसुबह उठते ही आपको देखने को […]
कहानी सबने कहीं न कहीं किसी न किसी से सुना ही होगा,एक अटूट प्रेम कहानी,जिसमें एक था राजा, एक थी रानी।ज़िन्दगी के हर मोड़ पर मिल जाती है ऐसी ही कहानी,जिसका न कोई ओर,न ही कोई छोर,बस होती है दिल की मनमानी।हर किस्सा अपने आप में एक पल होता है,जिस पल को याद करके दिल […]
गलती बेशक गलती सिर्फ तेरी नहीं,कुछ मेरी भी होगी खामोश रातों में आंखें तेरी भी भीगी होगीयकीन है हमेंतू भी तड़पा होगा भीगी पलकों के साथबीते लम्हों की तुझे भी याद आयी होगीबेशक गलती सिर्फ तेरी नहीं,कुछ मेरी भी होगी वो रातों की कुछ शरारतेंजिस में अक्सर नींदें खो जाया करती थीबेशक तुझे भी याद […]
ज़िन्दगी में सिर्फ बेवफाई देखी, हमने महफ़िल में सिर्फ तनहाई देखीवफ़ाओं का मेरी जो सिला दे, मै वो इश्क़ तलाश करता हूं, ये ज़ख्म जो मिले गहरे हैं बहुत, मेरी खुशियों पे गमों के पहरे हैं बहुतदर्द को मेरे जो मिटा दे, मैं वो शिफा तलाश करता हूं, रिश्तों की कश्मकश में उलझा ऐसे, खुद […]
जो होता है अच्छे के लिये होता हैबड़ी चाहत थी कि मैं भी इश्क कर लूं,चांद- तारे तोड़ लाने की बाते कर लूं।तेरी हर मुश्किलों में साथ निभाता रहूं,जन्मों-जनम तक मैं तेरा ही रहूं।फिर वो सुहानी सी मौसम की घड़ी आयी,दिल में एक आशा की किरण लायी।सोचा चलो इज़हार कर दूं आज,दिनों बाद आयी थी […]
आँखों के सामने आंखें खोलें तो दीदार तुम्हारा होना चाहिए,अगर करे बंद तो स्वप्न तुम्हारा होना चाहिए,हमें मरने के लिए हर लम्हा मंज़ूर है,बस कफ़न के बदले आँचल तुम्हारा होना चाहिए। तुझे आँखों के सामने रखने की कोशिश करता रहता हूँ,कोई कर न ले साज़िश तुझे चुराने की इस बात से डरता रहता हूँ,तुझे आँखों […]
तुम्हारी याद दिल से जाती नहीं (कविता का शीर्षक) तुम से मिलने की आशा बहुत है मगर,तुम से मिलने कि रुत है कि आती नहीं|करूँ कितनी भी कोशिश दिल बहलाने की मगर,एक तेरी याद दिल से है कि जाती नहीं || प्रेम कि राह में मुझको ले चली|वो हाथ पकड़ के अपनी गली||मैं तो चलता […]
बुरा ना मनो होली है (कविता का शीर्षक) निकलेंगे घर से शरबत और चिल्लम चूम के खेलेंगे होली घूम-घूम के बजाके डी जे तेरे संग लगाएंगे ठुमके लगाके दो पेग तेरे संग झूमना है तेरे गोरे गालों में रंग लगाके तेरे रसीले होठों को चूमना है रंग पिचकारी से रंगीन हो गयी तेरी चोली है […]
फिर होली आ गयी (कविता का शीर्षक) लाल गुलाबी रंग से रंगी थी तू मेरे दिल पर छा गई बहुत याद सता रही है सनम आज फिरसे होली आ गयी हाथों में रंग गुलाल लिए हम दोनो घूमते थे सारा जहान नसीब ने खेल खेला कुछ ऐसा आज तूम कहाँ हम कहाँ तेरी याद मुझे […]
तेरी यादें (कविता का शीर्षक)उल्फत है तेरी कि ये बाहें तुझे पुकारती हैंहर रोज़ तेरी चाहत में ये तन्हाई मुझे डराती हैखुदा करे ये मुहब्बत तुझे भी एक बार मिलेये दर्द जो मुझे मिला है तुझे हर बार मिलेटूटे तारे की चमक भी नहीं छुपा सकतेये दर्द जो सीने में है तुम्हें भी नहीं बता […]