उमंग-तरंग (शीर्षक)डूब डूब उतर आओआमग्न हो प्यार मेंझील की जल परियोंडूब डूब उतर आओ अंधेरे के आंचल मेंहीरे की कणियों सीआशा की जुगनुओंखुशियों के बयार मेंपंख पंख लहराओआमग्न हो प्यार मेंडूब डूब उतर आओ नभ में तेरी काया उजलीउर में यौवन की बिजलीसागर की ललनाओंदिल के दयार मेंबूंद बूंद बरसाओआमग्न हो प्यार मेंडूब डूब उतर […]
जाने भी दो यारों (कविता का शीर्षक)जाने भी दो यारोंजाने भी दो यारोंकब तक निगाहों में उनके बनते फिरोगे तुम गाफ़िलकल भी तेरे गुनाहों की चर्चा थी महफ़िल महफ़िलइस शोख मुहब्बत से तौबा क्यों न कर लो यारोंजाने भी दो यारोंअटकी पड़ी हैं सांसें बंद घड़ी की सूइयों सीमिलन की आशाएं दुबकी पड़ी छुइमुइ सीनयनों […]
लगता है उससे मोहब्बत होने लगी हैसूरत ना देखी मैंने उसकी,मूरत फिर भी उसकी बनने लगी है,दिन को चैन नहीं आता,और रातों की नींद उड़ने लगी है,लगता है उससे मोहब्बत होने लगी है,उसकी यादों में, आँखों से नीर बहते है,अब तो आँखों को आँसू से मोहब्बत होने लगी है,कलम लिखना चाहती है, केवल तुम्हारे बारे […]
पता नहीं कौन है वो (कविता का शीर्षक) पता नहीं कौन है वो,करूँ नैना बंद जब,एक सुंदर सूरत दिखती है वो,नहीं जानता मैं उसको,फिर भी मेरे दिल में बसती है वो,पता नहीं कौन है वो,क्या मैं प्यासा, तो मेरा पानी है वो,या मैं किस्सा, तो क्या मेरी कहानी है वो,मैं जहाँ रहूँ, जहाँ चलूँ,हमेशा मेरे […]
सुनो (कविता का शीर्षक ) सुनो, क्या दो पल मुझसे बात करोगी?सुनो, ज़िन्दगी के सफ़र पर तुम मेरे साथ चलोगी?सुनो, मेरी कहानियों से निकल तुम रास्ते में मेरा हाथ पकड़ोगी?सुनो, तुम क्यों हर वक्त जानकर भी अनजान बनती होकुछ सीख तुम्हें भी तो मिली होगीकि कैसे किया जाता है प्यारएक बार फिर पूछता हूँसुनो क्या […]
सच- सच बताओ यार कि कौन हो तुम सोचते – सोचते थक गया हूँ मैं, फिर भी सोचता रहा,लेकिन फिर भी नहीं समझ पाया,कि कौन हो तुम,क्या भूखे के पेट की रोटी की तलाश हो तुम,या प्यासे को पानी की तलाश हो तुम,या फिर जिंदगी की बीती हुई यादों का अहसास हो तुम,या बरसो बाद […]
November 29, 2019.Reading time less than 1 minute.
हवा के झोंकेमैंने सांस ली अपनी छत से…एक झोंके से वो उड़ चलीतू थी कहीं मीलों दूर अपनी छत पे…तेरी भी सांसें उड़ चलीमैंने सोचा कि मिलना तो ना था हमारे मुक़ददर में लिखामगर….कहीं ना कहीं वह हवाएं जाती होंगीजहां हमारे सांसें टकराती होंगी…जो कुछ हम कह न सके कभीवह मिलके अपनी दास्तान सुनाती होंगी […]
काश…काश… कहने की हैं बातें डरता हूँ जब सोता हूँ रातें सोचता हूँ काश हम मिलें कुछ बोलें दर्द सिले कुछ न टोले चाहता नहीं हूँ पर चाहता भी हूँ क्यों यह रिश्ता नहीं जाता बरिस्ता चलो कुछ लम्हों के लिए बन जाओ मेरे लिए मैं रहूँ तुम्हारी बाहों में और तुम मेरी सांसों में […]
अब दिल ये मेरी सुनता नहीं बहुत समझाया है मैने इस दिल को पर अब ये मेरी सुनता नहीं हर धड़कन में अब तुम हो बसे कि ये सपना कोई बुनता नहीं तुम अब मेरे नही हो सकते ये दिल भी जानता है पर इस दिल का क्या कसूर ये तो तुझे ही खुदा मानता […]
September 4, 2017.Reading time less than 1 minute.
सुन्दर सी लड़की से सुन्दर मुलाकात सुन्दर सी लड़की से वो मीठी सी बात सुन्दर सी लड़की के लाल लाल गाल सुन्दर से लड़की के रेशमी लम्बे बाल सुन्दर सी लड़की का सुन्दर सा मोबाइल सुन्दर सी लड़की का सुन्दर सा स्माइल सुन्दर सी लड़की की सुन्दर पढाई सुन्दर सी लड़की सर्वोत्तम आई सुन्दर सी […]
इन थमे थमे इन लम्हों में प्यार के कुछ नगमो में दिल मेरा तुमसे कहता है वो आई नहीं वो आई नहीं चलती हुई इन पवनो में जो तेरी ख़ुश्बू बहती है वो जिस्म को मेरे छू के कहती वो आई नहीं वो आई नहीं हर लम्हा तुझ बिन हँसता मुझे कहता मैं हूँ […]
चाँद जब धरती पर उतर आता है तब कहाँ किसी से होश संभल पाता है देखते हैं चाँद को प्यार से प्यार से प्यार बढ़ता जाता है चाँद की चांदनी करती है दिल को रौशन रौशन रात रौशन चित्त रौशन मन चाँद कहाँ ज़मीन पर टिक पता है कुछ ही पलों में आकाश में चला […]
दिल ने देखा एक ख्वाब ख्वाब में थी तुम हाँ तुम, तुम तुम्हारा सुन्दर भोला चेहरा ज़ुल्फ़ों का कुछ रंग सुनहरा देख के तुझको दिल बेचारा हो गया तेरा, हाँ बस तेरा नींद जब खुली मेरी जाना तब ये जाना तूने न जाना मैं तो हूँ तेरा आशिक़ क्यों तुझसे हूँ बेगाना तू ही मेरी […]
December 22, 2014.Reading time less than 1 minute.
हम सोच में बैठे हैं कब वो मुस्कुराएगी, कब तन्हाई से बाहर आएगी, कहाँ खो गायी उनकी हंसी, जो बीते दिनों को एक बार फिर से वापिस लाएगी. एक इंतज़ार है| -गौरव