दीदार-ऐ-नजर ना सही सपनों में आते रहिये मुलाकातों का सिलसिला यूँ ही चलते रहने दो लब खामोश अगर तो क्या आँखों से बताते रहिये इस दिल को अपनी बेकरारी यूँ ही कहते रहने दो हवा आहिस्ता बहे तो क्या इन जुल्फों को उड़ाते रहिये इन केशों को हंसी चेहरे पे यूँ ही बिखरते रहने दो […]
पता न चला, मै कहाँ खो गया उसके जुल्फों के नीचे, सहर हो गया एक मुस्कान जो, उसने मेरे नाम की तो पूरे शहर मे, कहर हो गया अब तो दबे पाँव, मिलने लगी तो सारा जमाना, लहर हो गया पूरी दुनिया जली, उसने उल्फत जो की तो मै उसके लिए, हमसफ़र हो गया इतने […]
याद जब भी उसकी आती है रातों की नींद उड़ ही जाती हैं मेरे दिल का हाल ना पूछो प्यारे आशिकी ऐसे ही होती है तेरे खोने का गम है मुझको तेरी यादें बहुत सताती हैं याद जब भी उसकी आती है तूने धोखा दिया वह बेवफा तेरी यादें मुझे रुलाती हैं तेरे इश्क में […]
रात होते ही फलक पे सितारे जगमगाते हैं वो चुपके से दबे पांव मुझसे मिलने आते हैं याद रहे बस नाम उनका भूल के जमाने को वो चुनरी को इस तरह मेरे चेहरे पे गिराते हैं सौ गम और हज़ार ज़ख़्म हो चाहे दुनिया के हर दर्द भूल जाये कुछ इस तरह गुदगुदाते हैं […]
है वो थोड़ी अजनबी सी, हर रात ख्वाबो में आती है।। जी भर देखना चाहता हूँ उसे, उफ़ ये रात गुज़र जाती है…!!!! कुछ कहना चाहता हूँ उससेे, बात होठो तक रुक जाती है।। वो आँखों में देख कर मेरी, दिल की बात समझ जाती है…!!!! समझ कर दिल की बातों को, लब्जो का इंतज़ार […]
मैं तो अपनी हर सांस में तुम्हें चाहूँगा , जो कभी ना ख़त्म हो जज्बात इस तरह ख़्वाबों मैं तुम्हे सजाऊँगा , मेरे तो दिन रात है तुमसे ,मैं तो इन सांसो के बाद भी तुम्हे हद से ज्यादा चाहुँगा ना सुकून होता हो बिना तुम्हारे मुझे एक पल भी इस कदर सांसो पर अपनी […]
प्यार तो बहुत पहले से था तुझसे बस तुझे खोने का डर था तेरी नाराज़गी से मुझे तेरे दूर जाने का डर था सोचा तो बहुत था बता दूँ तुझे हाले दिल अपना पर तुझसे बिछड़ जाने का डर था इज़हार तो किया तुझसे अपनी मोहब्बत का तुझे खुशी देकर, तेरे गमों को भुलाने का […]
नग़मे इश्क़ के कोई गाये तो तेरी याद आये जिक्र मोहब्बत का जो आये तो तेरी याद आये यूँ तो हर पेड़ पे डालें हज़ारों है निकली टूट के कोई पत्ता जो गिर जाये तो तेरी याद आये कितने फूलों से गुलशन है ये बगिया मेरी भंवरा इनपे जो कोई मंडराये तो तेरी याद आये […]
दुनिया से में छिपता – छिपाता , न जाने कब तुझको चाहने लगा ! न चाहते हुए भी चुपके से तेरे पीछे आने लगा ! तुझे देखे बिना न ही नींद आती , और न ही चैन , लगता है , ये दीवाना दिल कहीं खोने लगा । याद में तेरी रातों को रोने […]
थम गई है सोच भी थम गई है मंज़िल भी ना कोई साथी है ना कोई हमसफ़र चलना तो है लेकिन किस ओर अँधेरे को चीर कर जाना है कही लेकिन किस ओर और क्यूँ ? -दिव्या Tham gayi hai soch bhi Tham gayi hai manzil bhi Na koi sathi hai Na koi ham safar […]
कभी तो वक़्त ठहरा होगा जो तुम मिले क्या मुहब्बत की ओस गिरी होंगी जो तुम मिले या खिंचती हुई पवनों ने छुआ था जो तुम मिले समय की उस अबूझ पहेली में कोई तो बात थी जो तुम मिले धीमी सी दिल की धकधक में कुछ तो था जो तुम मिले तेरी पलकों के […]
सजना तेरी यादें आज भी साथ हैं मेरे… बस दुख इस बात का है की खाली हाथ हैं मेरे… बहुत हुए दिन हमें बिछड़े हुए… अब तो वापिस आजा ऐ साजन मेरे… रो रो कर अब तो आँखों का पानी भी सूख गया हैं… लगता है अब तो मेरा मौला भी मुझसे रूठ गया हैं… […]
हो सुबह शाम सामने तेरा ही चेहरा जो दुल्हन बनूँ मैं तो तेरे सर पे हो सेहरा तू हस दे तो रोशन है ये जहान मेरा तू उदास जो हो तो ज़िन्दगी में अँधेरा खुदा ने भी लिखा है साथ तेरा मेरा सलामत रहे ये आशियाँ तेरा मेरा – अनुष्का सूरी Ho subah sham samne […]
मैंने जो देखा था वो एक सपना था तू कौन सा अपना था मैंने किस से दिल लिया क्यों सपने को हक्कीकत बना लिया मैंने जो देखा था वो एक सपना था सपने मैं जो भी था सिर्फ एक भ्रम था वहाँ कोन सा अपना साथ था होना तो बस विशवास घात था मैंने जो […]