रूठूँ जो तुमसे मुझे मना लेना
दूर अगर हो जाऊँ तो मुझे बुला लेना
दिल दिया है तुमको नाज़ुक मेरा हाये
देखो संभालना ज़रा कहीं गिर न ये जाये
फूलो से खुश्बू लेना तुम
पंछियो के पंख मन को लगा लेना
तुमसे बहुत मोहब्बत करते हैं हम
कहीं कभी हमको न भुला देना
रोज़ मिलना मुझसे बनकर मेरी हमसफर
साथ में चलना मेरे मिलाकर हर कदम हर डगर
Urdu shayari
Hindi Love Poem-तेरी आंखो मे जो अजब सा नशा है
तेरी आंखो मे जो अजब सा नशा है
क्या बताऊँ दिल किस कदर तुझ पर फिदा है
उफ तेरी ज़ुल्फ़ों का वो घना अंधेरा
चुराता है दिल जैसे हो कोई लुटेरा
तेरे गाल पर वो जो काला काला तिल है
हाये उसे देख मचलता ये दिल है
वो तेरा बार बार मुझसे नज़रें चुराना
और मेरा यू ही तेरे सामने आ जाना
खुदा जाने कब तू कहेगी अपनी ज़ुबानी
अब शुरू की जाये अपनी प्रेम कहानी
कुछ बातें होंगी कुछ मुलाकातें होंगी
कहीं सपने सजेंगे कहीं नींदें उड़ेंगी
धीरे धीरे बढ़ेगी ये बेक़रारी
और छा जायेगी कुछ कुछ खुमारी
खो जायेंगे हम एक दूसरे में
तू समा जायेगी मुझ में और मैं तुझ में
भर जायेगी खुशियों से ये ज़िंदगानी
मैं तेरा राजा और तू मेरी रानी
Hindi Poem-मझदार में है कश्ती
मझदार में है कश्ती किनारा ढूँढती हूँ
हाँ मैं भी जीने का सहारा ढूँढती हूँ
कितने दिन बीत गये
देर भई उन्हें आने में
जाने कैसी कटेंगे दिन कैसे रातें
और इस बेरहम ज़माने की ये बातें
लेकिन उम्मीद का दामन न छोड़ा था न छोड़ेंगे
जीत ही पानी होगी अब तो हार का मुँह भी मोड़ेंगे
दिल कहता है बस एक ही बात
लगता ही जल्द होगी अपनी मुलाक़ात
Hindi Love Poem-आँखें बन जायें जब दिल की ज़ुबा
आँखें बन जायें जब दिल की ज़ुबा
तो कैसे करें दिल की हालत बयान
वो ठंडी रातें वो भीगी बरसातें
वो प्यार में डूबी उसकी भोली बातें
वो उसका रुक रुक कर धीरे धीरे चलना
और उसको आता हुआ देख इस दिल का मचलना
काश कुछ बदल जाये अपनी भी ये तकदीर