Hindi Love Poem-बहुत दिन गुज़र चुके

girl-517555_960_720

बहुत दिन गुज़र चुके तेरी जुदाई में

कटती है मेरी रातें आज भी तन्हाई में

तुझे याद करके आज भी में रोता हूँ

क्या बताऊँ न कुछ पाता बस खोता हूँ

तेरी वो प्यारी सी मुस्कान याद आती है

तेरी वो हँसी की आवाज़ मेरे कानो में गुदगुदाती है

तेरे वो मीठे बोल आज भी लुभाते हैं

तेरे संग बिताये लम्हे आज भी दिल को भाते हैं

तुझसे मिलने को आज भी बेकरार है मेरा दिल

काश कभी कहीं से आकर तू मुझे मिल

Posted by

Writer, Marketer, Singer, Motivator, Educator, Poet, Blogger, Author, Editor, Researcher who is following her passion in life.

Leave a Reply