आँखों में झांको मेरी
खो जाने दो खुद को
बाँहों में आओ मेरी
सो जाने दो खुद को
दिल में आओ मेरे
बसा लो यहाँ खुद को
तुम मेरी हो मेरी रहोगी
केह दो आज तुम सभी को
तुम चाहो या भुला दो मुझको
आशिक़ ये तुम्हारा चाहेगा बस तुम्हीं को
आँखों में झांको मेरी
खो जाने दो खुद को
बाँहों में आओ मेरी
सो जाने दो खुद को
दिल में आओ मेरे
बसा लो यहाँ खुद को
तुम मेरी हो मेरी रहोगी
केह दो आज तुम सभी को
तुम चाहो या भुला दो मुझको
आशिक़ ये तुम्हारा चाहेगा बस तुम्हीं को