
दिल किसी का तोड़ना मत
प्यार सच्चा झूठा करना मत,
कभी भी दिल किसी का तोड़ना मत
तोड़ना मत
दिल नाज़ुक होता है तो
उसे तोड़ना मत
दिल कोई खेल का मैदान नहीं
उसपे प्यार का खेल खेलना मत
चाहते हो तुम किसी को दिल से
तो उसकी आँखों में आँसू लाना मत
कभी भी दिल किसी का तोड़ना मत
तोड़ना मत
प्यार एक खूबसूरत दरिया है
उसमें झूठ का कचरा फैलाना मत
जिसे तुम प्यार करते हो
उसे धोखा देना मत
कभी भी किसी का दिल तोड़ना मत
तोड़ना मत
-नरेश दिला
Bahut khubsurat…..agar waqt ho toh aap meri likhai bhi zaroor padhiyega.