मेरे जज़्बात किसको बताऊं दिल की जाकर, मैं तो खुद से छिप कर बैठा हूं । दर्द, दुखांत, उदासियों को, मैं खुदमें लिफकर बैठा हूं । बस कलम से है बंधन मेरा, तभी बेयान यह लिख कर बैठा हूं । किसको बताऊं दिल की जाकर, मैं तो खुद से छिप कर बैठा हूं । मेरी […]
ज़िन्दगी में सिर्फ बेवफाई देखी, हमने महफ़िल में सिर्फ तनहाई देखीवफ़ाओं का मेरी जो सिला दे, मै वो इश्क़ तलाश करता हूं, ये ज़ख्म जो मिले गहरे हैं बहुत, मेरी खुशियों पे गमों के पहरे हैं बहुतदर्द को मेरे जो मिटा दे, मैं वो शिफा तलाश करता हूं, रिश्तों की कश्मकश में उलझा ऐसे, खुद […]
तुम्हारी याद दिल से जाती नहीं (कविता का शीर्षक) तुम से मिलने की आशा बहुत है मगर,तुम से मिलने कि रुत है कि आती नहीं|करूँ कितनी भी कोशिश दिल बहलाने की मगर,एक तेरी याद दिल से है कि जाती नहीं || प्रेम कि राह में मुझको ले चली|वो हाथ पकड़ के अपनी गली||मैं तो चलता […]
कुछ तो असर है (कविता का शीर्षक)कुछ तो असर है ज़िन्दगी में तेरी दुआओं का,कि ग़म बहुत है, आँखें भी नम है,फिर भी जिए जा रहे हैं, धीरे धीरे ही सही पर दो घूँट पीए जा रहे हैं,एक नीला सा आसमान है, कहने को तो सारा जहान है,पर तेरे बिना सब मंजर बंजर सब रेगिस्तान […]
दिल किसी का तोड़ना मत प्यार सच्चा झूठा करना मत,कभी भी दिल किसी का तोड़ना मततोड़ना मत दिल नाज़ुक होता है तोउसे तोड़ना मत दिल कोई खेल का मैदान नहींउसपे प्यार का खेल खेलना मत चाहते हो तुम किसी को दिल से तो उसकी आँखों में आँसू लाना मत कभी भी दिल किसी का तोड़ना […]
दर्द दिए कुछ ज़माने ने हर लम्हा कुछ यूँ बीत गया इसी तरह हुई शुरआत कुछ मैं शायरी करना सीख गया बढ़ा कुछ आगे तब झूठे दोस्तों में समय बीत गया कुछ ऐसे ही हुई शुरुआत यारों मैं शायरी करना सीख गया फिर कुछ झूठे रिश्तो में मेरे भोलेपन को वो जीत गया बढ़ा दर्द […]
November 14, 2015.Reading time less than 1 minute.
रोने दे कुछ पल मुझको ये आंसू अच्छे लगते हैँ कभी कभी ये गम के बादल भी कुछ अपने लगते हैं हँसना मेरा सबने देखा जो मेरी पहचान है पर छुप छुप के हूँ कितना रोया इस बात से सब अनजान हैं रात की छाया ले आई जब तन्हाई उदासी सी कुछ उमड़ आई सहसा […]
काश एक पल दिया होता जो तुमने मुझे तो मैं कह पाता वो बातें जिन्हें मैंने समझने में देर की थी काश एक पल दिया होता जो तुमने उन बातों को जो मेरे अधरों तक न आ पायी उन रुस्वा हुए बेरुखे से प्यार में काश एक पल दिया होता जो तुमने खुद को तो […]
रातों के सन्नाटे में दिन के उजाले में कभी महफ़िल में कभी वीराने में तू नहीं मिलता तो तेरा ख्याल ही सही दिल ये आशिक़ मेरा तेरा दीदार मांगता है तू न मिल सका आज तेरा नाम ही सही तेरी याद में यूं तो रोज़ बहाते हैं पानी आज तेरी याद में एक जाम ही […]
ये इश्क़ की अगन लगे तो मोरा तन मन ही जल जाये, जो तेरी लगन लगे तो मेरी सुधबुध ही खो जाये, वो देश गया था पराए जो मुझको दिल से भुलाये, फिर यादों ने जब जकडा वो दिल से मुझको बुलाये, ये इश्क़ की अगन लगे तो मोरा तन मन ही जल जाये, सांझ […]
बेवफ़ा कहेंगे उनको ये कभी सोचा ना था दर्द के दरिया में अकेले डूबना चाहा ना था कौन कहता बसर है दिल की चाहत में खुदा हमने जिसको चाहा था दिल से वो ही निकला बेवफ़ा वही गलियां वही राहें वही सूनी सूनी निगाहें क्या पता दिल का किसी को कब बेगाना हो जाएगा दिल […]
तेरी यादों में जीने लगी हूँ तेरे गीतों को सुनने लगी हूँ इस मीठी सी ठंड में आँखें नॅम होने लगी हैं तेरी याद में नींदें खोने लगी लगी है जब देखा दूर चमकते तारे को उसकी चमक देख तेरी याद आई जब देखा उपर खुले आसमान को तेरी बाहों की याद आई. जब बैठी नदी किनारे बहते […]
फूलों की खुश्बू चाँद सा निखार जीने की आरज़ू अपनों से प्यार सोचता था तुझे कल भी यूँ ही और आलम देखो आज भी खोया हूँ यूँ ही बस तेरे खयालों में आज भी मैं बहुत बार सोचा दिल की बात कह दूँ दिल में जो बातें हैं तुझको बता दूँ लेकिन डरता हूँ कहीं […]
मेरी अधूरी आस दिल आज कल मेरी सुनता नहीं, मैं क्या करूं वो मानता नहीं, कुछ हो रहा है जाने ना, क्या करूं दिल माने ना तेरी यादों में दिन रात खोता है, ये दिल दीवाना पल पल होता है, तेरे खयालों में ही दिन रात हैं बीते, सुबह शाम करें बस तेरी बातें, रातों […]