मेरे दिल में तू ही तू है
और किसी की जगह नहीं है
तू ही मेरा खुदा है
तू ही मेरा मज़ा है
तू ही मंज़िल है
तू ही रास्ता है
तुझे छोड़ के
किसी और से क्या वास्ता है
तू मिले तो ख़ुशी है
तेरे बिना जीना सजा है
– अनुष्का सूरी
मेरे दिल में तू ही तू है
और किसी की जगह नहीं है
तू ही मेरा खुदा है
तू ही मेरा मज़ा है
तू ही मंज़िल है
तू ही रास्ता है
तुझे छोड़ के
किसी और से क्या वास्ता है
तू मिले तो ख़ुशी है
तेरे बिना जीना सजा है
– अनुष्का सूरी