September 10, 2018.Reading time less than 1 minute.
बिछड़ी प्यार की धड़कने आँखों में नमी दे बन्द राहों की उलझनें जीने न दे वो खामोशियाँ भी इश्क़ को ही तलाशे कुछ अनकही सी ख्वाइशें दिल तो छुपा दे ये मोहोब्बत कैसा जो अंग अंग लुटा न दे…… -स्वेता Bichadi pyaar ki dhadkaney Aankhon mein nami de Bandh raahon ki uljhan Jeene na de […]
आँखें जो खुली तो उन्हें अपने करीब पाया ना था कभी थे रूह में शामिल आज उनका साया ना था बेपनाह मोहब्बत की जिनसे उम्मीदें लिये बैठे थे उनसे तन्हाइयों की सौगातें मिलेंगी बताया ना था एक हम ही कसीदे हुस्न के हर बार पढ़ते रहे पर उसने तो कभी हाल-ए-दिल सुनाया ना था वो […]
प्यार ताकत है खुदा की ये तू जानले महोब्बत नूर है रूह का ये तू मानले चल दिखा तेरी ताकत, ला आसमान जमीन पर है जिगर में जज्बा, भेज कयामत को भी ऊपर तो सारी कायनात है तेरी ये तू ठान ले प्यार ताकत है खुदा की ये तू जानले चिर-कौओ को खिला दे ऐसी […]
जीवन को मेरे तूने महकाया है ऐसे, खुशबू से गुलिस्तां महकता हो जैसे। हर जन्म रहे साथ बस तेरा, सागर में पानी रहता हो जैसे। बांहों में भर कर आगोश में ले लो, सीप में मोती रमता हो जैसे। छुपा लो दिन के किसी कोने में, आँखों में कोई ख्वाब बसता हो जैसे। तेरी जुदाई […]
वो आये हमारी जिंदगी में इस तरह की हमें खुद से मिला दिया हमने पूछा उस से की क्या न्यौछावर करें आप पे तो आके उन्होंने धीमे से मेरे कानो में कहा मुझे सिर्फ आप चाहिये जिंदगी जीने के लिये – रुबी ग्रोवर Wo aaye hamari jindagi mein is tarah … ki hamein khud se mila […]
मेरे दिल की अावाज़ है तू प्रेम के सुर का साज़ है तू अांखो से छलकती बरसात है तू होठों से अनकही बात है तू औरों के लिए होगी तू अप्सरा मेरे लिए तो मुमताज़ है तू दिल कहता है मेरा तुझको दिल से पुकारूं कभी तेरी जुल्फों से खेलूं कभी तेरे बिखरे बाल सवारूं […]
धूल जमी डायरी के कुछ पन्ने जो खोले, तेरी यादो के सिलसिले फिर काबिज़ हो गए, पलटता रहा पन्ने और फिर बहने लगा जज्बातों का समुंद्र जो कभी हिलोरे लेता था मुझमे, भले ही बेजान खामोश सी हो गयी थी वो लहरे कुछ लम्हात के लिए, पर यकीन मान एक तूफ़ान तेरी यादो का हर […]
माही मेरे इश्क़ को ना समझे मेरा यार, गहरा बहुत है दिल मे मेरे आज तेरा प्यार, तुझमे ही मैं खोई रहती,तुझको ही मैं सोचती, सारी दुनिया बोलती जोगन बनी मैं यार, मेरे दिल की सबने जानी पर वो वाबरा अंजान है, वही कुछ नहीं जनता जिसे करूँ मैं प्यार, जिसको सोचके हँसती हूँ,जिसमें ही […]
छोटी छोटी बातों पे हंसी उसको आती नहीं, धीमे धीमे प्यार से वो मुस्कुराती नहीं, क्या करूँ मैं? उसको हसाऊँ या खुद रो पड़ूँ मैं? उसे मुस्कुराहट का मतलब किन लफ़्ज़ों में समझाऊँ मैं.. -कविता परमार Choti choti baton pe hansi usko aati nahin, Dheeme dheeme pyar se wo muskurati nahin, Kya karoon main? Usko […]
December 24, 2014.Reading time less than 1 minute.
तेरी सांसों में मिल जायें मेरे सांसें, तेरी बातों मे घुल जायें मेरी बातें, अब तो बस यही दुआ है उस रब से, तेरी रातों से मिल जायें मेरी रातें, हम दोनों में हो जायें मुहब्बतें -अमिर्धा
December 22, 2014.Reading time less than 1 minute.
हम सोच में बैठे हैं कब वो मुस्कुराएगी, कब तन्हाई से बाहर आएगी, कहाँ खो गायी उनकी हंसी, जो बीते दिनों को एक बार फिर से वापिस लाएगी. एक इंतज़ार है| -गौरव
मेरी दुआओं का कुछ तो असर होगा जीना मरना तेरे साथ हमसफर होगा लोग कहते हैं मुहब्बत में चाँद तारे तोड़ के ला देंगे मैं कहता हूँ तेरे एक इशारे भर पर कदमों में तेरे मेरा सर होगा – अनुष्का सूरी Meri duaon ka kuch to asar hoga Jeena marna tere sath humsafar hoga Loh kahte […]
हर तालाब में पानी होता है हर समुन्दर में लहरें होती है हर संगीत मे राग होता है तोह फिर हर इंसान की किस्मत में खुशी क्यों नहीं होती हर इंसान की किस्मत में प्यार क्यों नहीं होता जो इंसान किसी की ज़िंदगी में आज है वो कल क्यों नहीं होता -सोनी नेगी Har talaab mein […]
कैसे तुमको बताऊँ किस हाल में हूँ था मैं आज़ाद पंछी अब प्रेम जाल में हूँ रातों की नींद मेरी खो गयी हाये ये ज़ालिम मोहब्बत मुझे भी हो गयी अब तो दिल मेरा यही कहता है बार बार मुझसे तू मिलजा बस एक बार बस एक बार -अनुष्का सूरी English Translation: How do I […]