पास आए हो तो अब दूर मत जाना
मुझसे किये वादे तुम अब निभाना
वो मेरा ठुमक आता देख के राह भूल जाना
और तुम्हारा मुझे देख वो धीरे से मुस्काना
वो एक दूजे कि याद में खुद को तड़पाना
वो मिलना रोज़ चाहे कुछ भी कहे ज़माना
जब भी मिलो तब एक ही बात दोहराना
तुमसे ही है प्यार ओ जाने जाना