जब से तुम मिले हो
फूल खिलखिलाते हैं
तुम्हारा ही नाम लेकर
हम गुनगुनाते हैं
कितने प्यारे हो तुम
ये जान कर हम इतराते हैं
आज बता दें तुमको
कितना प्यार है तुमसे
जब से तुम मिले हो
फूल खिलखिलाते हैं
तुम्हारा ही नाम लेकर
हम गुनगुनाते हैं
कितने प्यारे हो तुम
ये जान कर हम इतराते हैं
आज बता दें तुमको
कितना प्यार है तुमसे