Hindi Poem for Girlfriend – आशिक़ हूँ मैं तेरा

love_hug_2-wallpaper-1366x768

आशिक़ हूँ मैं तेरा
आशिक़ी मेरा काम है
दीवाना हूँ तेरा
पर तू अनजान है
हर पल मैं दिल से
तुझको पुकारूँ
छिप छिप के चुपके से
तुझको निहारूं
तू पूजा
तू दर्पण
तू मंज़िल
तू साहिल
तू कोमल
तू खुशबू
तू चम चम
तू जादू
है तुझको ही चाहा
है तुझको ही पाना
कल आज और कल
मैं तेरा दीवाना
-अनुष्का

Posted by

Writer, Marketer, Singer, Motivator, Educator, Poet, Blogger, Author, Editor, Researcher who is following her passion in life.

7 thoughts on “Hindi Poem for Girlfriend – आशिक़ हूँ मैं तेरा

  1. nice anushka,
    very bright
    i ve added some beats and converted into in a song
    loved it
    keep up the good work

Leave a Reply