आशिक़ हूँ मैं तेरा
आशिक़ी मेरा काम है
दीवाना हूँ तेरा
पर तू अनजान है
हर पल मैं दिल से
तुझको पुकारूँ
छिप छिप के चुपके से
तुझको निहारूं
तू पूजा
तू दर्पण
तू मंज़िल
तू साहिल
तू कोमल
तू खुशबू
तू चम चम
तू जादू
है तुझको ही चाहा
है तुझको ही पाना
कल आज और कल
मैं तेरा दीवाना
-अनुष्का
Yery nice
LikeLike
i ve converted this into a song
LikeLike
can you share the song?
LikeLike
nice anushka,
very bright
i ve added some beats and converted into in a song
loved it
keep up the good work
LikeLike
please share the song!
LikeLike
Nice
LikeLike
very nice
LikeLike