किस्मत वाले होते हैं जिनको कोई चाहने वाला मिलता है। यह कविता एक प्रेमी अपनी प्रेमिका के लिए समर्पित कर रहा है। आशा है आपको पसंद आएगी। अगर कविता अच्छी लगी हो तो कृपया शेयर, लाईक और कमेंट अवश्य करें। Hindi Love Poem in Devanagari Font: तुम जो सजती होसंवरती होसुबह की धूप जैसेमुझपर बिखरती […]
क्या हो तुम (कविता का शीर्षक)तुम्हें पता है कौन हो तुममेरे जिंदगी की अनछुई परछाई हो तुमसमझता मैं भी अजनबी था तुझे,मिला मुझे खुद का पता जब न था,मिली जब पनाह तेरे प्यार की,छोड़ हक़ीक़त सपनों में खो गया,मिला तेरा साथ तो अपनों का हो गया,बिताये हर एक पल ग़मों से दूर रहा मैं,रहता जिस […]
थामा है जो तुमने हाथ ये सफर निबाहे रखना मीठी शरारतें बनाए रखना जब भी रहू मै उदास तुम मुझे हँसाए रखना खूबसूरत बँधन को बनाए रखना खो न जाना दुनिया के भँवर में अपनी सांस मेरी सांस से मिलाए रखना मिले जो किसी मोड़ पर अँधियारा तुम उसमे उजियारा बनना मिले जो गम किसी […]
उठा लेखनी आज कुछ ऐसा काम कर रहा हूँ, कुछ छन्द, हे जीवनसंगिनी ! तेरे नाम कर रहा हूँ । ऋतुओं में सबसे ऊपर ऋतुराज हो तुम, कल और आज में, मेरा आज हो तुम। पल-पल मेरा कितना ख्याल रखती हो, संग-संग मात-पिता और बेटी की संभाल रखती हो। लौट कर ना आऊं तो करती […]
मेरे मुकामों की हसरत छोड़ मेरा सफ़र बहुत छोटा है, तुझ से ही शुरू होता है तुझ पे ही ख़त्म होता है, मेरे इश्क़ की इन्तेहाँ छोड़ मेरा सफ़र बहुत लम्बा है तेरी खुशियों से शुरू होता है तेरी खुशियों पे ख़त्म होता है, मेरे दिल में क्या छुपा है उसे छोड़ तेरी क्या रजा […]
कजरारी आँखें रसीली बातें दिल दीवाना हो गया जब से देखा तुमको मैंने मेरा ये दिल खो गया तुम हो सुँदर जाने कितनी तुमको मालूम भी नहीं तुम को जाना तब ये जाना दीवाना मैं भी हो गया – अनुष्का सूरी Kajrari akhein Raseeli batein Dil deewana Ho gaya Jabse dekha tumko maine Mera ye […]
हाय रे हाय तेरा झुमका झूमे जाये तेरा झुमका नींद उड़ाये तेरा झुमका चैन चुराये तेरा झुमका गली से जब भी गुज़रे मुझको लुभाये तेरा झुमका धूप में ये भी चमके बिजली गिराये तेरा झुमका हाय रे हाय तेरा झुमका – अनुष्का सूरी English Translation: Oh my my, your dangler It keeps on swinging -your […]
तेरी आँखें है आईने जैसी गम हो तो ये छलक जाती लाख करे कोशिश तू कुछ नहीं छुपा पाती तेरी आँखें हैं आईने जैसी तुझको पाया तभी जान लिया था मैंने मुझे चाहती है तू ज़िन्दगी जैसे तेरी आँखें हैं आईने जैसी मेरे लिए करती रहती है तू दुआ तेरी फितरत है खुदाई जैसी […]
ज़ुल्फो के बादल तले ठंडी ठंडी हवा चले आँखों क काजल तले हाय मेरा दिल मचले तू जब जब बातें करें सुनने में अच्छा लगे तू जब धीमे से हस दे दिल मेरा उड़ने लगे कह दे अब कह भी दे तू प्यार मुझसे करें शर्माना जाने भी दे तेरी आँखे बातें करें अब तू […]
मेरे दिल की अावाज़ है तू प्रेम के सुर का साज़ है तू अांखो से छलकती बरसात है तू होठों से अनकही बात है तू औरों के लिए होगी तू अप्सरा मेरे लिए तो मुमताज़ है तू दिल कहता है मेरा तुझको दिल से पुकारूं कभी तेरी जुल्फों से खेलूं कभी तेरे बिखरे बाल सवारूं […]
कह दूँ आज सारी दिल की बाते तू अच्छी लगती है तेरी बाते अच्छी लगती है तेरा रोना अच्छा लगता है तेरा हँसना अच्छा लगता है तेरा चलना अच्छा लगता है तेरी गाली अच्छी लगती है तेरा देखना अच्छा लगता है तेरी नराजगी भी अच्छी लगती है तेरी सूरत अच्छी लगती है तेरी मुस्कान अच्छी […]
चांदनी रात भी जल जाये जब तू काजल लगा के आये ये दिल भी मेरा हलचल मचाये जब तू काजल लगा के आये होंठों पे हँसी बार बार आये जब तू काजल लगा के आये परवाना शमा को भूल जाये जब तू काजल लगा के आये मेरा दिल भी गीत कोई गाये जब तू काजल […]
आशिक़ हूँ मैं तेरा आशिक़ी मेरा काम है दीवाना हूँ तेरा पर तू अनजान है हर पल मैं दिल से तुझको पुकारूँ छिप छिप के चुपके से तुझको निहारूं तू पूजा तू दर्पण तू मंज़िल तू साहिल तू कोमल तू खुशबू तू चम चम तू जादू है तुझको ही चाहा है तुझको ही पाना कल आज […]
मेरे प्यार् पर मुझको नाज़ है, वो भीना भीना सा एहसास है, मेरे प्यार् सा दुनिया में ना कोई खास है, इस दिल पे हाथ वो रखती है, मेरे दिल को वही जंचती है, जब दिल को अपने ढूँदू मैं तो नटखत सी मुस्कती है, मैं प्यार् में तेरे लुट जाऊँ, मैं प्यार् में पागल […]