जाने भी दो यारों (कविता का शीर्षक)जाने भी दो यारोंजाने भी दो यारोंकब तक निगाहों में उनके बनते फिरोगे तुम गाफ़िलकल भी तेरे गुनाहों की चर्चा थी महफ़िल महफ़िलइस शोख मुहब्बत से तौबा क्यों न कर लो यारोंजाने भी दो यारोंअटकी पड़ी हैं सांसें बंद घड़ी की सूइयों सीमिलन की आशाएं दुबकी पड़ी छुइमुइ सीनयनों […]
लगता है उससे मोहब्बत होने लगी हैसूरत ना देखी मैंने उसकी,मूरत फिर भी उसकी बनने लगी है,दिन को चैन नहीं आता,और रातों की नींद उड़ने लगी है,लगता है उससे मोहब्बत होने लगी है,उसकी यादों में, आँखों से नीर बहते है,अब तो आँखों को आँसू से मोहब्बत होने लगी है,कलम लिखना चाहती है, केवल तुम्हारे बारे […]
क्या हो तुम (कविता का शीर्षक)तुम्हें पता है कौन हो तुममेरे जिंदगी की अनछुई परछाई हो तुमसमझता मैं भी अजनबी था तुझे,मिला मुझे खुद का पता जब न था,मिली जब पनाह तेरे प्यार की,छोड़ हक़ीक़त सपनों में खो गया,मिला तेरा साथ तो अपनों का हो गया,बिताये हर एक पल ग़मों से दूर रहा मैं,रहता जिस […]
तेरी आँखों की मस्ती तेरी शोख अदा तेरी मीठी बातें ये हंसी मुलाकातें यूं ही चलती रहे हम मिलते रहे तू है कितनी भोली तू है इतनी प्यारी तू ही बता दे तुझे कैसे न चाहें मेरे अंदर भी तू मेरे बहार भी तू मेरी सांसें मेरी राहें सब में बसी तू तू ही मेरी […]
दिल ने कहा सुबह सुबह तू कहाँ खोजूं कहाँ मैं बता तेरे निशाँ दिल की हुकूमत तू दिल की ज़रूरत तू तू कहाँ वो लम्हे जो साथ बीते वो यादें जो दिल में सीचे वो बातें वो वादे ढूंढें तुझे यहाँ तू कहाँ -अनुष्का सूरी
चांदनी रात भी जल जाये जब तू काजल लगा के आये ये दिल भी मेरा हलचल मचाये जब तू काजल लगा के आये होंठों पे हँसी बार बार आये जब तू काजल लगा के आये परवाना शमा को भूल जाये जब तू काजल लगा के आये मेरा दिल भी गीत कोई गाये जब तू काजल […]
आशिक़ हूँ मैं तेरा आशिक़ी मेरा काम है दीवाना हूँ तेरा पर तू अनजान है हर पल मैं दिल से तुझको पुकारूँ छिप छिप के चुपके से तुझको निहारूं तू पूजा तू दर्पण तू मंज़िल तू साहिल तू कोमल तू खुशबू तू चम चम तू जादू है तुझको ही चाहा है तुझको ही पाना कल आज […]
तेरी यादों का मारा हूँ.…. कभी पागल कभी आवारा हूँ.. कभी तेरे खयालों में खो जाता हूँ.. कभी ख़यालों में ही तेरे संग जी लेता हूँ.. कभी नींद में भी बेचैन हो जाता हूँ.. तुझे सोचते रहना, तुझे चाहते रहना.. बस एक यही काम अब मुझे है करते रहना.… तू मेरी क़िस्मत में है ही नहीं जाना… पर […]
मेरे प्यार् पर मुझको नाज़ है, वो भीना भीना सा एहसास है, मेरे प्यार् सा दुनिया में ना कोई खास है, इस दिल पे हाथ वो रखती है, मेरे दिल को वही जंचती है, जब दिल को अपने ढूँदू मैं तो नटखत सी मुस्कती है, मैं प्यार् में तेरे लुट जाऊँ, मैं प्यार् में पागल […]
February 13, 2015.Reading time less than 1 minute.
तुम तुम होना ना खामोश कभी, आँखों में नमी ना लाना कभी, जो भी हो कह देना मुझसे, मुझसे छुपाना ना कुछ भी कभी, जब भी होगी उदास तुम कभी, तुम्हारे गम चुराऊँगा, फिर भी ना मुस्काई अगर, तो गुदगुदी खूब मचाऊँगा, अगर फिर भी हो तेरी आँख में आँसू, तो गले से तुझे लगाऊँगा, […]
आती है वो हर रोज़ सज धजकर, कभी ग्रीन-ब्ल्यू सूट तो कभी जीन्स टॉप पेहनकर, मैं कभी बराबर में बैठता हूँ तो कभी उसके पीछे, मेरा दिल रखता है उसकी यादों को सींचे, मुझे देखकर मुस्कुराती है, पर मुझे क्यों ऐसा लगता है कि लड़कियाँ ऐसे ही बेवाकूफ बनाती हैं, मेरा दिल धडकता है कई बार […]
फूलों की खुश्बू चाँद सा निखार जीने की आरज़ू अपनों से प्यार सोचता था तुझे कल भी यूँ ही और आलम देखो आज भी खोया हूँ यूँ ही बस तेरे खयालों में आज भी मैं बहुत बार सोचा दिल की बात कह दूँ दिल में जो बातें हैं तुझको बता दूँ लेकिन डरता हूँ कहीं […]
रात भी ला रही है ओढ़ी हुई हंसी, शाम से धुआँ धुआँ हो रही है हंसी, तेरे पहलू में आके कुछ थम सी गयी है ये दुनिया मेरी, शाम को भी ना पता था की रात भी ला रही है खुशी, शाम से धुआँ धुआँ हो रही है हंसी, चाँद से रात का हो रहा […]
कविता से मुलाकात हो गयी तन्हा मेरी ज़िंदगी में ख्वाबों की बरसात हो गयी, एक दिन था अकेला, कविता से मुलाकात हो गयी, कुछ वो मुझसे कहने लगी कुछ मैं उसे कहने लगा, एक अनजाने अपने पहलू से मीठी कुछ बात हो गयी, वो मेरे शब्दों में घुल गयी कविता बन के ज़िंदगी की कहानी […]