Missing You Hindi Love Poem-बहुत ही याद आता है

बहुत ही याद आता है मेरे दिल को तड़पाता है  bride_and_groom_wedding-wallpaper-1366x768 (1)
वो तेरा पास न होना बहुत मुझको रुलाता है
वो मेरा तेरी आँखों के समंदर में उत्तर जाना
और तेरी मुस्कुराहट के भंवर में डूबते जाना
तेरी आवाज़ के सहर से न निकल पाना
तुझको देखना और बेखुदी से देखते जाना
बहुत चाहा इन गुज़रे हुए लम्हों को न सोचूँ
न तेरी याद में रह के तेरे साथ का सोचूँ
भुला दूँ साड़ी यादों को कि जिनसे दिल तड़पता है
कि जिन से टीस उठती है कि जिनसे दर्द होता है
मगर जब रात आती है तो तेरी याद आती है
तेरे ही ख्वाब होते हैं तेरी ही बात होती है
अब मुमकिन नहीं है तुझको भुला देना
तेरी याद में रहना तुझे ही सोचते रहना
तुझे जब याद करते हैं तो दिल अपना तड़पता है
वो तेरा पास न होना बहुत महसूस होता है
-गीतेश नंदेश्वर

Posted by

Official Publisher for poetry on hindilovepoems.com

7 thoughts on “Missing You Hindi Love Poem-बहुत ही याद आता है

Leave a Reply