गलती बेशक गलती सिर्फ तेरी नहीं,कुछ मेरी भी होगी खामोश रातों में आंखें तेरी भी भीगी होगीयकीन है हमेंतू भी तड़पा होगा भीगी पलकों के साथबीते लम्हों की तुझे भी याद आयी होगीबेशक गलती सिर्फ तेरी नहीं,कुछ मेरी भी होगी वो रातों की कुछ शरारतेंजिस में अक्सर नींदें खो जाया करती थीबेशक तुझे भी याद […]
तुम्हारी याद दिल से जाती नहीं (कविता का शीर्षक) तुम से मिलने की आशा बहुत है मगर,तुम से मिलने कि रुत है कि आती नहीं|करूँ कितनी भी कोशिश दिल बहलाने की मगर,एक तेरी याद दिल से है कि जाती नहीं || प्रेम कि राह में मुझको ले चली|वो हाथ पकड़ के अपनी गली||मैं तो चलता […]
एक वक़्त था (कविता का शीर्षक) एक वक़्त था .. जब हम अजनबी हुआ करते थे एक वक़्त था . जब वो अजनबी हो कर भी अपना सा लगा करता था एक वक़्त था . जब आंखें सिर्फ उसी को ढूंढा करती थी . एक वक़्त था .. जब उसे न देखो तो बेचैनी सी […]
आप की यादें (कविता का शीर्षक)चाँदनी रात हैएक प्यारी सी बात हैहाथों में चाय का प्याला हैआपके आगमन से जीवन में उजाला हैयही बैठे हुएचाय की चुस्कियाँ लगाते हैंजबभी आपका खयाल आता हैमन ही मन मुस्कुराते हैं । यूँ तारों का टिम-टिमानाआपकी आखें याद दिलाता हैचाँद पर नज़र जाए तोआपका चेहरा नज़र आता हैकुछ तो […]
तुमसेउस एक दिन जब बातें शुरू हुई तुमसेलगा कुछ तो अलग सा है तुम मेंलगा कुछ तो नया सा है तुम मेंफिर रोज़ की बातें होती गयीऔर यूं बिना सोचे पिघलती रही मैं उन मेंयूं ही बिना समझे फिसलती रही उस रास्ते पेहाँ पता था मुझको दोबारा उसी रास्ते जा रही हूँ जहाँ गम बहुत […]
एक सहारा मिला था (कविता का शीर्षक) एक सहारा मिला था,जीवन में आगे बढ़ने के लिएआज वो भी छूटा सा नज़र आ रहा हैजो बनाया था कभी सपनों का महल,आज वो भी टूटा से नज़र आ रहा हैजीवन की नदी पार करने काकोई किनारा नहीं दिखाई पड़ता,बस चारों ओर समंदर नज़र आ रहा हैउलझ गया […]
तेरा दीदार तेरा दीदार हाय इंतज़ार तौबा इंतज़ार नहीं होता यार हुआ मुझे प्यार हुआ मुझे प्यार मेरे दिलदार मेरे दिलदार आ भी जा यार आ भी जा यार हुआ मुझे प्यार हुआ मुझे प्यार -अनुष्का सूरी Tera deedar Tera deedar Haye intzar Tauba intzar Nahi hota yaar.. Hua mujhe pyar.. Hua mujhe pyar.. Mere […]
दिल का दर्द आखों में उतर आता है जहाँ देखूं बस तेरा चेहरा नज़र आता है तेरी बातें बार बार याद आती हैं तुझे याद कर आखें भर आती हैं न रातों को सुकून मिलता है न दिन को चैन आता है जब देखो जहाँ देखो तू याद आता है होता तू इस जहाँ में […]
दर्द दिए कुछ ज़माने ने हर लम्हा कुछ यूँ बीत गया इसी तरह हुई शुरआत कुछ मैं शायरी करना सीख गया बढ़ा कुछ आगे तब झूठे दोस्तों में समय बीत गया कुछ ऐसे ही हुई शुरुआत यारों मैं शायरी करना सीख गया फिर कुछ झूठे रिश्तो में मेरे भोलेपन को वो जीत गया बढ़ा दर्द […]
मुझसे दूर है तू पर तेरी याद साथ है कुछ कही कुछ अनकही बातें आज भी मुझे याद है कुछ इस कदर दूर चले गए हो तुम जैसे कुम्भ के मेले में हो गए हो गुम मेरी कोशिश तुझे पाने की है और वही पहले भी थी मैं आज भी वहीँ खड़ा हूँ जहाँ तू […]
हम उनकी तस्वीरों को छुप छुप के सजाया करते हैं कभी रखते हैं इन आँखों में, कभी दिल में बसाया करते हैं होती जब भी गहरी यादें, यादों का होता है मंज़र, लेते हैं तस्वीर उसकी , फिर उस से बातें करते हैं, खेलते हैं फिर ज़ुल्फों से, होंठों से लगाया करते हैं , वो न […]
रातों के सन्नाटे में दिन के उजाले में कभी महफ़िल में कभी वीराने में तू नहीं मिलता तो तेरा ख्याल ही सही दिल ये आशिक़ मेरा तेरा दीदार मांगता है तू न मिल सका आज तेरा नाम ही सही तेरी याद में यूं तो रोज़ बहाते हैं पानी आज तेरी याद में एक जाम ही […]
बहुत ही याद आता है मेरे दिल को तड़पाता है वो तेरा पास न होना बहुत मुझको रुलाता है वो मेरा तेरी आँखों के समंदर में उत्तर जाना और तेरी मुस्कुराहट के भंवर में डूबते जाना तेरी आवाज़ के सहर से न निकल पाना तुझको देखना और बेखुदी से देखते जाना बहुत चाहा इन गुज़रे […]