तेरी मोहब्बत में पागल होना ज़रूरी है
हाँ तेरी मोहब्बत में घायल होना ज़रूरी है
तेरी मोहब्बत में भुलाना होगा सारा ज़माना
हाँ तेरी मोहब्बत में हर तूफ़ान से है टकराना
तेरी मोहब्बत में कटेंगे दिन और रातें
हाँ तेरी मोहब्बत में होंगी डूबी मेरी बातें
तेरी मोब्बत में नहीं है चैन दिन रैना
हाँ तेरी मोहब्बत में तेरे साथ ही है रहना