एक पहल रिश्ते की ओर (कविता का शीर्षक )सुनो… सुनो न!कुछ तुम बदलो, कुछ हम बदलेंऔर बदलके इस रिश्ते को ढेर सारा प्यार देते हैं !चलो न, वक़्त रहते इस रिश्ते को सवार लेते हैं!जो गलतियां तुमने की हैं, जो गलतियां मैंने की हैं!साथ बैठके आज उन्हें सुधार लेते हैंचलो न, वक़्त रहते इस रिश्ते […]
इश्क़ ज़िक्र तेरा मेरी बातों में होने लगा हैतेरा हर ख्वाब आँखों में रहने लगा हैसोचते हैं हर पल बस अब तेरे ही बारे मेंकैसे कहूँ मुझे इश्क़ अब तुझसे होने लगा हैजब देखे वो मुझे आँखें भी मानो शर्मा सी जाती हैंमेरी हर अदा पर उसका जैसे पहरा सा रहने लगा हैदेखूं जब भी […]
रात की खुमारी मूक अँधेरी रात मेंकिसने छेड़ी बांसुरी की विरह तान कसमसाती हैं कलियाँ सनसनाते हैं कुछ गुमसुम अरमान बहती चपल बयार दिल का दुखड़ा कोई गुनगुनाती है साजन की याद में तड़पती विरहन कोई कुनमुनाती है चाँद है बरसाता नभमंडल से स्वेत अनुरागी कण धरा चूमती जिनको रसीले अधरों से हर-पल हर-क्षणअप्सरा करती श्रृंगार थामकर हाथों में अलौकिक दर्पण झिलमिल तारे झूमकर करते शुभ बेला में […]
वो पगली सी दीवानी सी, सपनों में मेरे आती है, आहट उसकी, जैसे दिल में हलचल सी कर जाती है, झुकी नजर उसकी, जैसे मुझको पागल कर जाती है, वो पगली सी दीवानी सी, सपनों में मेरे आती है। आइना है उसकी नज़रें, जो सबकुछ बतलाती है, वो है पागल, जो दिल को झुटा बतलाती […]
दिल की चाहत कल भी तुम थे आज भी तुम हो मेरी ज़रूरत कल भी तुम थे आज भी तुम हो तुमने तो मुझे कबका भुला दिया मेरी आदत कल भी तुम थे आज भी तुम हो तुमने न जाना कितना तुमको प्यार किया मेरी इबादत कल भी तुम थे आज भी तुम हो बेखबर […]
रातों के सन्नाटे में दिन के उजाले में कभी महफ़िल में कभी वीराने में तू नहीं मिलता तो तेरा ख्याल ही सही दिल ये आशिक़ मेरा तेरा दीदार मांगता है तू न मिल सका आज तेरा नाम ही सही तेरी याद में यूं तो रोज़ बहाते हैं पानी आज तेरी याद में एक जाम ही […]
मेरा रंग हुस्न का खिलता जाये, तू ही मेरे दिल को भाये, मुझ पे चढ़ी जवानी योवन छाये, मैं हुई बावरी तेरी, मैं हुई दीवानी तेरी, ख़यालों में तेरे जब भी डूबूं, तेरी ही बाहों में झूमूँ, तितली के मैं साथ चलूँ, और दिल में तेरे रहलूँ, ये प्यार कैसे रंग सजाये, मेरा रंग हुस्न […]
ये इश्क़ की अगन लगे तो मोरा तन मन ही जल जाये, जो तेरी लगन लगे तो मेरी सुधबुध ही खो जाये, वो देश गया था पराए जो मुझको दिल से भुलाये, फिर यादों ने जब जकडा वो दिल से मुझको बुलाये, ये इश्क़ की अगन लगे तो मोरा तन मन ही जल जाये, सांझ […]
बेवफ़ा कहेंगे उनको ये कभी सोचा ना था दर्द के दरिया में अकेले डूबना चाहा ना था कौन कहता बसर है दिल की चाहत में खुदा हमने जिसको चाहा था दिल से वो ही निकला बेवफ़ा वही गलियां वही राहें वही सूनी सूनी निगाहें क्या पता दिल का किसी को कब बेगाना हो जाएगा दिल […]
पास आये तो जीने की वजह बन गये, धीरे से मुस्कुराये यूँ की दिल की सदा बन गये, धडकनों पे ना ज़ोर रहा, ये दिल तुम्हारा हो गया, खुद बा खुद ना जाने कब प्यार तुमसे हो गया, अब बिन देखे तुम्हें ना चैन है, ये रातें भी बेचैन है, कब आँख खुले ये दिन […]
तेरी यादों में जीने लगी हूँ तेरे गीतों को सुनने लगी हूँ इस मीठी सी ठंड में आँखें नॅम होने लगी हैं तेरी याद में नींदें खोने लगी लगी है जब देखा दूर चमकते तारे को उसकी चमक देख तेरी याद आई जब देखा उपर खुले आसमान को तेरी बाहों की याद आई. जब बैठी नदी किनारे बहते […]
December 26, 2014.Reading time less than 1 minute.
इंतज़ार-आखिर कब तक? अनजानी राहों पे इंतज़ार किया करती हूँ, हज़ारों की भीड़ में बस तुझे तलाश किया करती हूँ, कुछ पल के लिये तो ये राहें भी साथ देती हैं, थोड़ा चलके साथ आगे तन्हा छोड़ देती हैं, आंसू जब भी आते हैं मेरी आँखों में, मेरी नज़रें बस तेरा दामन तलाश करती हैं, […]
अनदेखा अनजाना ख्वाबों में सजा ख्वाब आज हकीकत हो गया, दिल में था जो हमनशीं सामने आ गया, कुछ बातें वो कहने लगा, कुछ बातें मैं सुनने लगी, हर बात उसकी अच्छी लगने लगी, थी जो अधूरी दास्तां मेरी ज़िंदगी की वो अनकही सी दास्तां आज पूरी सी लगने लगी, प्यार् भरी नज़रो से वो […]
दिल आज काल मेरी सुनता नहीं, मैं क्या सोचूं वो मानता नहीं, कुछ हो रहा है जानता नहीं, क्या करूं मानता नहीं, तेरी यादों में दिन रात खोता है, ये दिल दीवाना पल पल होता है, तुझे ही दिन रात हैं सोचते, सुबह शाम करें तेरी बातें, रातों में भी चैन नहीं, आँखें मेरी तुझको […]