Hindi Poem on New Year-नए साल

happy_new_year_2016_fireworks-wallpaper-1366x768

नए साल के शुभ अवसर पर
आपसे ये इज़हार करते हैं
जितना आपसे पिछले साल प्यार करते थे
उस से ज़्यादा इस साल करते हैं
आपका सुन्दर, हसीं चेहरा
नीली आँखों पर पलकों का पहरा
बालों का ये रंग सुनहरा
देख हो जाये ये मन आवारा
ये दिल किया है आपके नाम
हर साल हर दिन हर सुबह हर शाम
-अनुष्का

Posted by

Official Publisher for poetry on hindilovepoems.com

Leave a Reply