Sad Hindi Love Poem- दिल उदास है

जाने क्या बात है,sad
मेरा दिल आज उदास है
चहल पहल है चारों ओर
पर दिल में रुस्वाई है,
दुआ नहीं है आज होंठों पे
एक बेबसी सी छायी है
मेरी मुहब्बत है मुझसे बिछडी,
या किसी कायामत का आगाज़ है,
ऐसा क्या खास है
जो मेरा दिल आज उदास है
फूल एक दम बेरंग हैं,
खुशबू भी किसी ने चुराई है,
भंवरों ने भी आज,
ना लौट आने की कसम खाई है
मेरी ज़िंदगी की मुझसे जुदाई है,
ये गहराई में दफन कोई राज़ है,
जाने क्या बात है,
मेरा दिल आज उदास है..
-दिव्या

Posted by

Official Publisher for poetry on hindilovepoems.com

10 thoughts on “Sad Hindi Love Poem- दिल उदास है

  1. Good बहुत ही अच्छा अनुवाद किया है आपने ! आपको धन्यवाद !

  2. Wah yr kya bat hai ,mene to kbi itna accha nhi likha ,PR janti ho aisa lgta hai ki bhut gahri chot gyi hai apne, nhi pta kya PR kuch to bat hai,…

Leave a Reply