Heart Touching Love Poem-दिल से दिल के लिये

दिल से दिल के लिये निकलती है एक ही दुआ

तू खुश रहे आबाद रहे दुनिया में तेरा नाम रहे

आंसू ना आए तेरी आँखों में कभी

हंसी तेरे चेहरे पर हमेशा बरकरार रहे

तू मुझे मिले या ना मिले

इस बात की परवाह नहीं

तू जिसकी भी किस्मत में हो

उसका बन के सरताज रहे

सह लूँगा मैं तेरी जुदाई को

बेरुखी नहीं सह पाऊँगा

मुझसे कभी नफरत मत करना

जीते जी मर जौऊंगा

तेरे दामन में सजेंगे तारे

मेरे दामन में हो भरे चाहे काँटे

तेरी खुशी की खातिर

मैं हंसते हंसते सूली चढ़ जाऊँगा

मुझे कभी तू याद कर लेना

एक आशिक़ था तेरा पागल दीवाना

Posted by

Writer, Marketer, Singer, Motivator, Educator, Poet, Blogger, Author, Editor, Researcher who is following her passion in life.

Leave a Reply