दिल से आवाज़ आयी हैदिल से आवाज़ आयी हैजो कहा नहीं जाता वो सब बोलता है दिलशायद आँखों से पता लग जाये क्या कहता है दिलयार अजीब बात है इतनी याद आयी हैकि सोचते सोचते मेरी आंख भर आयी हैये मैं नहीं बोल रहाये तो दिल से आवाज़ आयी हैसुबह उठते ही आपको देखने को […]
लगता है उससे मोहब्बत होने लगी हैसूरत ना देखी मैंने उसकी,मूरत फिर भी उसकी बनने लगी है,दिन को चैन नहीं आता,और रातों की नींद उड़ने लगी है,लगता है उससे मोहब्बत होने लगी है,उसकी यादों में, आँखों से नीर बहते है,अब तो आँखों को आँसू से मोहब्बत होने लगी है,कलम लिखना चाहती है, केवल तुम्हारे बारे […]
क्या हो तुम (कविता का शीर्षक)तुम्हें पता है कौन हो तुममेरे जिंदगी की अनछुई परछाई हो तुमसमझता मैं भी अजनबी था तुझे,मिला मुझे खुद का पता जब न था,मिली जब पनाह तेरे प्यार की,छोड़ हक़ीक़त सपनों में खो गया,मिला तेरा साथ तो अपनों का हो गया,बिताये हर एक पल ग़मों से दूर रहा मैं,रहता जिस […]
लिख न सके बहुत कुछ सोचा पर कम लिखूं कभी आप कभी मैं कभी हम लिखूं आप का प्यार लिखूं आप की वफा लिखूंआप की शरमो हया लिखूं आप की बातें लिखूंआप के साथ बितायी हसीन रात लिखूंअब आप ही बताइए कि मैं क्या लिखूं -नेहा चौधरी
आँखों ही आँखों में बातें इशारों में तुमने जो मुझसे कहीं है ऐसा क्यों लगता है जैसे की तुमको भी मुझसे मोहब्बत हुई है ऐ हमसफ़र,मेरे हमसफ़र देखूँ हर जगह आये तू ही नज़र ऐ हमसफ़र, मेरे हमसफ़र तारीफें तेरी कैसे करे हम कैसे करे हम ख्वाईशें हलचल मची है दिल में ये मेरे दिल […]
प्यार भरे शब्दों से कोई पैगाम लिखता हूँ। तड़प कर जिया हूँ बरसों तक। इस तड़प का कोई एहसास लिखता हूँ। दिल की दीवार पर तेरा नाम लिखता हूँ। हँसा था जो तूने मुझे देख प्यार से। उन जादू भरी नजरों का अंदाज लिखता हूँ। दिल की दीवार पर तेरा नाम लिखता हूँ। नाम तेरा […]
क़िस्मत क़िस्मत की बात है जब से मिला हूँ तुझसे तू मेरे साथ है किस्मत ने हमे मिलाया था एक दूसरे के साथ जीना सिखाया था दूर हो कर भी पास रहना सिखाया था किस्मत को काश मंज़ूर ना था हमारा साथ रहना तभी तेरी माँ को हमारे बारे में बताया था दूर हो गये […]
जाने क्या रिश्ता है जाने क्या नाता है तुमसे अनजाना सा एहसास है अनजानी सी राह है जाने क्या चाहता है यह बावरा मन इसकी लीला यही जाने ना कहुँ तुझे चाँद का टुकड़ा ना कहुँ तुझे मेरे लिये बनाया है बस इतना कहुँ की तू जीने का सहारा है जाने क्या रिश्ता है तुमसे […]
आज फिर हमारी नज़रे मिली वो मुझे देखकर मुस्कुराने लगी उसके होठों की हसी मुझे बहाने लगी मुझे लगा की आज अपने दिल की बात कह दूंगा जो होगा उसे सच मान आगे बढ़ लूँगा मगर उसे किसी और से प्यार था वो तो किसी और पे मरती थी और मैं उसके लिये सिर्फ उसका एक […]
दीदार-ऐ-नजर ना सही सपनों में आते रहिये मुलाकातों का सिलसिला यूँ ही चलते रहने दो लब खामोश अगर तो क्या आँखों से बताते रहिये इस दिल को अपनी बेकरारी यूँ ही कहते रहने दो हवा आहिस्ता बहे तो क्या इन जुल्फों को उड़ाते रहिये इन केशों को हंसी चेहरे पे यूँ ही बिखरते रहने दो […]
पता न चला, मै कहाँ खो गया उसके जुल्फों के नीचे, सहर हो गया एक मुस्कान जो, उसने मेरे नाम की तो पूरे शहर मे, कहर हो गया अब तो दबे पाँव, मिलने लगी तो सारा जमाना, लहर हो गया पूरी दुनिया जली, उसने उल्फत जो की तो मै उसके लिए, हमसफ़र हो गया इतने […]
याद जब भी उसकी आती है रातों की नींद उड़ ही जाती हैं मेरे दिल का हाल ना पूछो प्यारे आशिकी ऐसे ही होती है तेरे खोने का गम है मुझको तेरी यादें बहुत सताती हैं याद जब भी उसकी आती है तूने धोखा दिया वह बेवफा तेरी यादें मुझे रुलाती हैं तेरे इश्क में […]
एक प्यार का पन्ना लिखने बैठे थे आपके लिये लिख दी एक पूरी क़िताब ,क्योकि आप वो पन्ना हैं जिसने हमें ज़िन्दगी की राह पर हर क़दम पर साथ दिया है आप वो पन्ना है जिसको एक बार कोई इंसान देख ले तो जैसे नशे में नाच उठता है आप वो पन्ना है जो हमारे […]
ये प्यार क्यों खास है दो अजनबियों का एहसास है ये कब कहा कैसे हो जाये न जाने ये केसा राज़ है प्यार की खुशिया तो एक प्यार करने वाला ही जाने मुझे जैसे आशिक़ को बर्बाद करने में भी प्यार का ही हाथ है ये प्यार क्यों खास है में था सीधा साधा भोला […]