तुम हो मेरी जिंदगी का एक ऐसा आईना , जो टूट कर भी नहीं टूटता बिखर कर भी नही बिखरता। यही बात तुझे सबसे अलग करती है। जी करता है कितनी करूँ तेरी तारीफ चाह कर भी खत्म नहीं होता है । तुझे देख के जिनेवा का तमन्ना बढ़ जाती है, तेरी बाते मुझे अपनी लगने लगती है। तुझे देखा […]
प्यार भरे शब्दों से कोई पैगाम लिखता हूँ। तड़प कर जिया हूँ बरसों तक। इस तड़प का कोई एहसास लिखता हूँ। दिल की दीवार पर तेरा नाम लिखता हूँ। हँसा था जो तूने मुझे देख प्यार से। उन जादू भरी नजरों का अंदाज लिखता हूँ। दिल की दीवार पर तेरा नाम लिखता हूँ। नाम तेरा […]
आज फिर हमारी नज़रे मिली वो मुझे देखकर मुस्कुराने लगी उसके होठों की हसी मुझे बहाने लगी मुझे लगा की आज अपने दिल की बात कह दूंगा जो होगा उसे सच मान आगे बढ़ लूँगा मगर उसे किसी और से प्यार था वो तो किसी और पे मरती थी और मैं उसके लिये सिर्फ उसका एक […]
एक प्यार का पन्ना लिखने बैठे थे आपके लिये लिख दी एक पूरी क़िताब ,क्योकि आप वो पन्ना हैं जिसने हमें ज़िन्दगी की राह पर हर क़दम पर साथ दिया है आप वो पन्ना है जिसको एक बार कोई इंसान देख ले तो जैसे नशे में नाच उठता है आप वो पन्ना है जो हमारे […]
वो पगली सी दीवानी सी, सपनों में मेरे आती है, आहट उसकी, जैसे दिल में हलचल सी कर जाती है, झुकी नजर उसकी, जैसे मुझको पागल कर जाती है, वो पगली सी दीवानी सी, सपनों में मेरे आती है। आइना है उसकी नज़रें, जो सबकुछ बतलाती है, वो है पागल, जो दिल को झुटा बतलाती […]
तुम आकाश हो अगर कभी मैं रहूंगी धरा तुम्हारी तुम पेड़ हो अगर कभी मैं रहूंगी छाया तुम्हारी तुम अगर फूल बन जाओ मैं महकूँगी तुम्हारी महक तुम अगर सागर बन जाओ तो छल्कुंगी बनकर तुम्हारी लेहेर तुम मेरे तन के कण-कण में बसे रहोगे मैं तुम्हारे मन के हर घर में बसी रहूंगी […]
एक चाँद तारों संग सजा है दूसरा चाँद घर में रज़ा है घर के चाँद से है इतनी गुज़ारिश होने दे पलकों पर सपनों की बारिश खुदा उसके सपने खुद सजाये सब ख्वाब उसके सच हो जाएं इसी प्यार भरे इज़हार को पढ़कर ऐ चाँद सोजा अब ओढ़ के चादर -अनुष्का सूरी How to read: […]
क्या पता है तुझे कि मेरे जज्बातों का अलफ़ाज़ तू है मेरे होंठो पर बिखरी मुस्कराहट की आवाज़ तू है मेरे चेहरे की मासूमियत में छिपी हर राज़ तू है मेरे नयनों के आशियाने में कैद मेरे सुकून हमराज़ तू है सुरमयी काजल से सजी खूबसूरत पलकों का नाज़ तू है बेखबर झूम कर चलने वाले […]
आज मैं नयनों में काजल लगा के चली पलकों पर आपकी खूबसूरत तस्वीर सजा के चली दिल की धड़कनों को साँसों में छुपा के चली थोड़ा इतरा के चली सावन की मयूरी सी बलखा के चली लहराती हवाओं में केशों को बिखरा के चली थोड़ा शर्मा के चली अल्फ़ाज़ों में मीठी सरगमों को मिला के […]
दिल तेरा हर पल इंतज़ार कर रहा है ये तेरा हाल जानने के लिये हर पल मर रहा है उसे नहीं पता तू मेरे बारे में सोच रहा होगा कि नहीं पर हर घड़ी वो तुझे ही याद कर रहा है तू कहाँ है इस दिल को नहीं पता तू कब मिलेगा इस दिल को […]
हार कर सब कुछ जीने का जज़्बा सीख लिया, हारना तो मौत से है,मैंने जिंदगी जीना सीख लिया। कई बाज़ी हारा हूँ, अभी कई बाज़ी जीतूंगा भी, सहना अब जिंदगी का हर वार सीख लिया। दुःखों का क्या है आनी-जानी चीज है, सफर में धूप है तो छाँव ढूंढना सीख लिया। खो कर रास्ते बार-बार, […]
तेरे नाम की मेहंदी सजाई मैंने हाथों में तुझको छुपाया मैंने अपनी साँसों में चढ़ा रंग गहरा तेरे प्यार का उतार न पाऊँ, हुआ असर ऐसा तेरे प्यार का लिखा है तेरा नाम मैंने अपने हथेली पर मिटा सके न कोई उसे पानी से दिल पे लिखा तेरा नाम मिट न पाए किसी से […]
वो रूठे हैं इस कदर मनायें कैसे। जज़्बात अपने दिल के दिखाएँ कैसे। नर्म एहसासों की सिहरन कह रही है पास आ जाओ। सिमट जाओ मुझमें और दिल में समां जाओ। देखो लौट आओ ना रूठो हमसे। बस रह गया है तुम्हारा इंतज़ार कब से। इतनी भी क्या तकरार हमसे । तेरे इंतज़ार में हो […]
मैं सुबह छोड़ जाऊंगा तुम्हारे पास, तुम शाम मेरी संभाले रखना, दिनों के साथ गर मैं गुजर भी जाऊ, तो पलको में मेरी सीरत बसाये रखना, यादो में लिपटी दोस्ती गर भूल भी जाओ, पर हो सके तो झगड़ो में छुपी वो मोहब्बत बचाये रखना, मैं सुबह छोड़ जाऊंगा तुम्हारे पास, तुम शाम मेरी संभाले […]