
तुम से बढ़कर
खुदा नहीं देखा
यूँ तो देखा खुदा को
पर तुमसे जुदा
नहीं देखा
ख्वाब तुम ही हो
हकीकत भी
तुम ही हो
क्या कहें हमने
होश में आ कर नहीं देखा
दिल में बसते हो
जान मेरी भी
तुम ही हो
तेरी खुशबू को
छू कर नहीं देखा
तुम से बढ़कर
खुदा नहीं देखा
यूँ तो देखा खुदा को
पर तुमसे जुदा
नहीं देखा
-अनुष्का सूरी
Nice
so cute…….(*.*)