Hindi Love Poem for Friend-दोस्ती

friendship_9-wallpaper-1366x768

लोग कहते हैं कि दोस्ती का रिश्ता
सबसे खूबसूरत होता है
अगर दोस्ती ही बेवफा हो जाये
तो कौन सा रिश्ता इससे बदसूरत हुआ
दोस्ती तो दो दिलों की जान होती है
एक दोस्त अगर बिछड़ जाये
तो ज़िन्दगी वीरान होती है
दोस्ती दो दिलों को जोड़ती है
वो दुःख का असर तोड़ती है
दोस्तों प्यार तो खोकर फिर भी मिल जायेगा
लेकिन खोया दोस्त दोबारा न मिल पायेगा
हमेशा बांध कर रखना दोस्ती प्रेम की डोर से
क्योंकि दोस्ती का रिश्ता सबसे अनमोल है
तन्हाई में दोस्त ही काम आता है
ख़ुशी में भी दोस्ती के साथ हाथों में जाम आता है
दोस्त को कभी न खोना तुम
दोस्त को दिल में बसाना तुम
-संगीता श्रीवास्तव

Posted by

Official Publisher for poetry on hindilovepoems.com

One thought on “Hindi Love Poem for Friend-दोस्ती

Leave a Reply