Hindi Love Shayari for Girlfriend-तेरे बिना

romance-wallpaper-1366x768

मेरे दिल का हाल बुरा है
तेरे बिना
तुझसे जुदा होकर जीना भी
क्या जीना
दिन लम्बे रातें तनहा
तेरे बिना
तुझको पुकारूँ मैं दिल से
आ जाना
तेरी मीठी बातें वो पायल की झंकार
सुना जाना
गली गली घूमूं तुझको चाहूँ
मिल जाना
तेरी याद में आवारा पागल
तेरा दीवाना

-अनुष्का सूरी

Posted by

Official Publisher for poetry on hindilovepoems.com

2 thoughts on “Hindi Love Shayari for Girlfriend-तेरे बिना

Leave a Reply