
कभी किसी को इतना मत चाहना
कि वो तुम्हारी ज़िन्दगी बन जाये
मुश्किल होता है इस दुनिया में
जब किसी दिलदार के बिना जिया जाये
जब दिल कोई तोड़ता है
तो तकलीफ में दिल होता है
शीशा तो टूट कर बिखर जायेगा
दिल अगर टूट गया तो कौन संभल पायेगा
बाज़ार में तो हज़ारों हैं खरीददार
मगर दिल की कीमत कौन लगाएगा
दिल की कीमत तो वही दे पायेगा
जिसने कभी दिल किसी को दिया हो
- संगीता श्रीवास्तव
अच्छा
Nyc
Gud shayri
Very heart touching lines mam
Very nice
इस दिल की क्या मैं कीमत लगाऊँ ये तो है अनमोल।पर दिल को भी मैं उसको दे दूँ जो कोई जाने मोल।प्यार वफ़ा है दिल के नाते दिल ही को बस दिल ही जाने।जो देख मेरी आँखों में हाल मेरा इस दिल का जाने।उसके प्यार में लूट जाऊं जो मुझको हर पल अपना माने।