Hindi Love Shayari -मत चाहना

animated_rose1.
Source: Creative Commons Google Images

कभी किसी को इतना मत चाहना
कि वो तुम्हारी ज़िन्दगी बन जाये
मुश्किल होता है इस दुनिया में
जब किसी दिलदार के बिना जिया जाये
जब दिल कोई तोड़ता है
तो तकलीफ में दिल होता है
शीशा तो टूट कर बिखर जायेगा
दिल अगर टूट गया तो कौन संभल पायेगा
बाज़ार में तो हज़ारों हैं खरीददार
मगर दिल की कीमत कौन लगाएगा
दिल की कीमत तो वही दे पायेगा
जिसने कभी दिल किसी को दिया हो

  • संगीता श्रीवास्तव

Posted by

Official Publisher for poetry on hindilovepoems.com

6 thoughts on “Hindi Love Shayari -मत चाहना

  1. इस दिल की क्या मैं कीमत लगाऊँ ये तो है अनमोल।पर दिल को भी मैं उसको दे दूँ जो कोई जाने मोल।प्यार वफ़ा है दिल के नाते दिल ही को बस दिल ही जाने।जो देख मेरी आँखों में हाल मेरा इस दिल का जाने।उसके प्यार में लूट जाऊं जो मुझको हर पल अपना माने।

Leave a Reply