Valentine Day Love Poem-जब से आये हो ज़िंदगी में

जब से आये हो ज़िंदगी में ये लम्हे सुहाने हो गए, Valentine Day (4)
हर साल देते हैं खुमारी जो फरवरी में मचल गए,
वो था वैलेंटाइन वीक जो ज़िंदगी को छू गया,
कुछ करके गहरा जादू जो दिल में पानी बन गया,
रोज़ डे को जो दिया गुलाब वो वैलेंटाइन डे को खिल गया,
प्रोपोस डे किया था जो तुमको वो चॉकलेट की मिठास में घुल गया,
टेडी डे पे दिया था टेडी प्रोमिस डे पर वादे,
होंगे हर पल साथ तुम्हारे चाहे दिन हो या हो रातें,
चूम तुझे ये एहसास दिलाऊँ किस डे तेरे साथ मानाऊँ,
जब भी हो उदास ये दिल हर पल तुझे गले लगाऊँ,
हग करके हग डे पे दिल में तुझे अपने बसाऊँ,
अब वो दिन भी आ गया प्यार का फूल जो खिल गया,
थी तुम मेरे सामने हाथों में था हाथ,
कुछ मुस्काके हमने बोला कुछ शर्माके राज़ ये खोला,
प्यारी परी जब तुम हो साथ वैलेंटाइन डे मेरा खास,
अब है मेरे दिल का कहना हर वैलेंटाइन तेरे साथ में रहना,
हमेशा तेरे साथ में जीना
-गौरव

Posted by

Official Publisher for poetry on hindilovepoems.com

5 thoughts on “Valentine Day Love Poem-जब से आये हो ज़िंदगी में

Leave a Reply