Hindi Love Poem on Rain-सावन

बहुत दिनों में सावन झूमा,rain-fall-animation
बरस बरस दिल जमके भीगा,
बूँदों पे है कैसी मस्ती छाई,
क्यों है ये जुदाई मुझपे आई,
यूँ ना बरसो मुझे मत तड़पाओ,
मेरे प्यार को ज़रा बुलके लाओ,
मेरा प्यार जब आयेगा,
सावन मुझ पे भी छायेगा,
देखो देखो मेरा प्यार आया,
सावन मुझ पे भी झूम के आया,
हाथों में अब हाथ है
मेरा प्यार मेरे साथ है,
प्यार को मैंने गले लगाया,
चूम होंठों से दिल में सजाया,
भीगा बदन ये कैसे जलता,
कैसे मेरा मन ये बहका,
बहके मन को अब ना तड़पाओ,
सावन अब तुम घिर आओ,
प्यार मेरा मेरे साथ है,
हया से भीगी सावन की,
अब हर एक बरसात है.
-गौरव

Posted by

Official Publisher for poetry on hindilovepoems.com

Leave a Reply