२०१४ आ गया
है नया साल
है जोश नया
है नई उमंग
है नई तरंग
है नई सुबह
है उजाला सब जगह
इस नये साल में सोचा है कि
कर दिखायेंगे हम भी कुछ नया
करेंगे खूब मेहनत
छोड़ेंगे बुरी आदत
नए साल के पहले दिन
करते हैं ये हम एलान |
आप सब को नव वर्ष २०१४ की ढेरों शुभकामनायें|