दीदार-ऐ-नजर ना सही सपनों में आते रहिये मुलाकातों का सिलसिला यूँ ही चलते रहने दो लब खामोश अगर तो क्या आँखों से बताते रहिये इस दिल को अपनी बेकरारी यूँ ही कहते रहने दो हवा आहिस्ता बहे तो क्या इन जुल्फों को उड़ाते रहिये इन केशों को हंसी चेहरे पे यूँ ही बिखरते रहने दो […]
हाँ मचला था कुछ पल को दिल फिर सो गया आज उससे फिर मिल भी लिये तो क्या हो गया मोहब्बत की राहों में हर किसी को भटकना है सामना उनसे अगर हो भी गया तो क्या हो गया माना की ज़ख्म अभी अभी तो भरा था मेरा उसके मिलने से हरा हो भी गया […]
याद जब भी उसकी आती है रातों की नींद उड़ ही जाती हैं मेरे दिल का हाल ना पूछो प्यारे आशिकी ऐसे ही होती है तेरे खोने का गम है मुझको तेरी यादें बहुत सताती हैं याद जब भी उसकी आती है तूने धोखा दिया वह बेवफा तेरी यादें मुझे रुलाती हैं तेरे इश्क में […]
ये प्यार क्यों खास है दो अजनबियों का एहसास है ये कब कहा कैसे हो जाये न जाने ये केसा राज़ है प्यार की खुशिया तो एक प्यार करने वाला ही जाने मुझे जैसे आशिक़ को बर्बाद करने में भी प्यार का ही हाथ है ये प्यार क्यों खास है में था सीधा साधा भोला […]
नग़मे इश्क़ के कोई गाये तो तेरी याद आये जिक्र मोहब्बत का जो आये तो तेरी याद आये यूँ तो हर पेड़ पे डालें हज़ारों है निकली टूट के कोई पत्ता जो गिर जाये तो तेरी याद आये कितने फूलों से गुलशन है ये बगिया मेरी भंवरा इनपे जो कोई मंडराये तो तेरी याद आये […]
दुनिया से में छिपता – छिपाता , न जाने कब तुझको चाहने लगा ! न चाहते हुए भी चुपके से तेरे पीछे आने लगा ! तुझे देखे बिना न ही नींद आती , और न ही चैन , लगता है , ये दीवाना दिल कहीं खोने लगा । याद में तेरी रातों को रोने […]
देखा जवाब मिला मुझे कि, परेशान नहीं ठीक हूँ मैं। तुम सोचना नहीं मुझे कभी, तुम ढूंढना नहीं मुझे कभी, परेशान नहीं ठीक हूँ मैं। जब तस्वीरे देख जाओ कभी, जब आँखों में पानी लाओ कभी, रुमाल निकाल पोछ सकते हो, या इतना पानी तो सोख सकते हो पर मुझे कुछ नहीं कहना क्योंकि, परेशान […]
प्यार है तू मेरा मैं तेरी फिदाई जर जैसे बाल है तेरे हिरण जैसी आँखे चेरहा है गुल के जैसा दर्पण जैसी बातें अदाये है कमर के जैसी गुल के जैसी सासे परिवास भी फीकी लगती है सजन तुम्हारे आगे ये तेरी मोहब्बत का नशा है या मेरे दिल से निकला एक तराना हर साँस […]
प्यार कितना है तमसे ये छुपाऊँ कैसे दर्द इतना है दिल में आँसू रोक पाऊँ कैसे तुमको देखा है जब से खो गई हूँ मैं तब से तुमको जानने की तलब दिल से मिटाऊँ कैसे प्यार कितना है तुमसे ये छुपाऊँ कैसे -अनुष्का सूरी Pyar kitna hai tumse Ye chupau kaise Dard itna hai dil […]
काँटे क़िस्मत में हो तो बहारें आये कैसे जो नहीं बस में हो उसकी चाहत घटाये कैसे सूरज जो चढ़ता है करते है उसको सब सलाम ढूबते सूरज को भला ख़िदमत हम दिलायें कैसे वो तो नादान है समंद्र को समझते है तालाब कितनी गहराई है साहिल से बताये कैसे दिल की बातें है दिल […]
तुझे भूल कर भी ना भूल पायेगे हम बस यही एक वादा निभायेंगें हम मिटा देंगे ख़ुद का जहाँ से लकिन तेरा नाम दिल से ना मिटायेंगे हम आज भी तेरी आवाज़ गुंजती है मेरे कानो में लिखे है हजारो खत तुम्हे अन्जाने मे कहते है ये सारे खत नहीं ये कवितायें है कम्बखत शायर […]
सजना तेरी यादें आज भी साथ हैं मेरे… बस दुख इस बात का है की खाली हाथ हैं मेरे… बहुत हुए दिन हमें बिछड़े हुए… अब तो वापिस आजा ऐ साजन मेरे… रो रो कर अब तो आँखों का पानी भी सूख गया हैं… लगता है अब तो मेरा मौला भी मुझसे रूठ गया हैं… […]
ख्याल तू गुज़रता हर साल तू, वो दो-चार दिनों की मुलाकात तू मेरी कविताओं में बसी हर बात तू, मेरे होठों की मुस्कराहट तू होने वाली हर आहट तू, ज़िंदगी का हर अहसास तू कुछ गंदा-बच्चा सा, कुछ खास तू, तेरी मैं और मेरी पहचान तू दिल में बसा हर अरमान तू, मेरे आईने की […]
आंसू भी तेरे हैं इश्क़ भी तेरा अब तो हर वक़्त आंसू ही बहते हैं शिकवा आंसुओ से भी नहीँ न तुझसे, क्योंकि मुहब्बत तुझसे है और आंसू भी तेरे हैं इश्क़ भी तेरा गिला करूँ तो किससे? गौरव Aansu bhi tere hain ishq bhi tera Ab to har bakat aanshu hi bhte hai Shikwa […]