ये प्यार क्यों खास है दो अजनबियों का एहसास है ये कब कहा कैसे हो जाये न जाने ये केसा राज़ है प्यार की खुशिया तो एक प्यार करने वाला ही जाने मुझे जैसे आशिक़ को बर्बाद करने में भी प्यार का ही हाथ है ये प्यार क्यों खास है में था सीधा साधा भोला […]
महफ़िल भी सुनी लगती है तेरा कसर लगता है, ग़म भी खुशी लगती है तेरा असर लगता है। है लगता हर पल सदियो-सा, बरसो-सा बिन तेरे; तेरा दिल ही मुझे अब मेरा घर लगता है। है चाहता ये दिल हर पल तेरे दीदार को, तड़पता हूँ, बेचैन रहता हूँ मामुली सा पत्थर भी संगेमरमर लगता […]
मेरे हर सवाल का जवाब हो तुम मैं लहर तो दरिया हो तुम पूछने की गलती अब मत करना तुम- कौन है यह तुम ? मेरे हर लफ्ज़ का मतलब हो तुम मैं रांझा तो मेरी हीर हो तुम क्या अब भी पूछोगी तुम कौन है यह तुम ? मैं गायक तुम मेरा गीत हो […]
मेरे दिन और रात में तुम हो मेरी हर साँस में तुम हो । अब जो दिलदार हो किसी और की तो सुन लो ! दिल तोड़ना अच्छी बात नही बिखर के निखरना इतना आसान नही , थोड़ी सी खुशियां छिनी है बस जीने का अरमान नही । मेरे दिन और रात में तुम हो […]
दुनिया से में छिपता – छिपाता , न जाने कब तुझको चाहने लगा ! न चाहते हुए भी चुपके से तेरे पीछे आने लगा ! तुझे देखे बिना न ही नींद आती , और न ही चैन , लगता है , ये दीवाना दिल कहीं खोने लगा । याद में तेरी रातों को रोने […]
देखा जवाब मिला मुझे कि, परेशान नहीं ठीक हूँ मैं। तुम सोचना नहीं मुझे कभी, तुम ढूंढना नहीं मुझे कभी, परेशान नहीं ठीक हूँ मैं। जब तस्वीरे देख जाओ कभी, जब आँखों में पानी लाओ कभी, रुमाल निकाल पोछ सकते हो, या इतना पानी तो सोख सकते हो पर मुझे कुछ नहीं कहना क्योंकि, परेशान […]
प्यार है तू मेरा मैं तेरी फिदाई जर जैसे बाल है तेरे हिरण जैसी आँखे चेरहा है गुल के जैसा दर्पण जैसी बातें अदाये है कमर के जैसी गुल के जैसी सासे परिवास भी फीकी लगती है सजन तुम्हारे आगे ये तेरी मोहब्बत का नशा है या मेरे दिल से निकला एक तराना हर साँस […]
कशमकश में जीने की आदत हो गई जब मेरी तुम से मुलाकात हो गई सोच में पड़ गया मैं के कैसे तुम्हे बना लूँ अपना ऐसी सोच में सुबह से रात हो गई बड़े दिन से गुमसुम था मेरा बेचारा दिल बड़ी मुदत के बाद तेरे कारण उससे बात हो गई आज साथ है तू […]
प्यार कितना है तमसे ये छुपाऊँ कैसे दर्द इतना है दिल में आँसू रोक पाऊँ कैसे तुमको देखा है जब से खो गई हूँ मैं तब से तुमको जानने की तलब दिल से मिटाऊँ कैसे प्यार कितना है तुमसे ये छुपाऊँ कैसे -अनुष्का सूरी Pyar kitna hai tumse Ye chupau kaise Dard itna hai dil […]
काँटे क़िस्मत में हो तो बहारें आये कैसे जो नहीं बस में हो उसकी चाहत घटाये कैसे सूरज जो चढ़ता है करते है उसको सब सलाम ढूबते सूरज को भला ख़िदमत हम दिलायें कैसे वो तो नादान है समंद्र को समझते है तालाब कितनी गहराई है साहिल से बताये कैसे दिल की बातें है दिल […]
तुझे भूल कर भी ना भूल पायेगे हम बस यही एक वादा निभायेंगें हम मिटा देंगे ख़ुद का जहाँ से लकिन तेरा नाम दिल से ना मिटायेंगे हम आज भी तेरी आवाज़ गुंजती है मेरे कानो में लिखे है हजारो खत तुम्हे अन्जाने मे कहते है ये सारे खत नहीं ये कवितायें है कम्बखत शायर […]
सजना तेरी यादें आज भी साथ हैं मेरे… बस दुख इस बात का है की खाली हाथ हैं मेरे… बहुत हुए दिन हमें बिछड़े हुए… अब तो वापिस आजा ऐ साजन मेरे… रो रो कर अब तो आँखों का पानी भी सूख गया हैं… लगता है अब तो मेरा मौला भी मुझसे रूठ गया हैं… […]
मैंने जो देखा था वो एक सपना था तू कौन सा अपना था मैंने किस से दिल लिया क्यों सपने को हक्कीकत बना लिया मैंने जो देखा था वो एक सपना था सपने मैं जो भी था सिर्फ एक भ्रम था वहाँ कोन सा अपना साथ था होना तो बस विशवास घात था मैंने जो […]
हमने दिल से पूछा हाल क्या है खोया खोया तू रहता है बात क्या है हो रहा है वो जो ना पहले हुआ ख़ूबसूरत सा ये एहसास क्या है क्यों इतना खुश रहते हो तुम अब तो रोज़ मुस्काते हो बात क्या है तुम्हे सुबह अच्छी लगने लगी है सच्ची सच्ची बताओ बात क्या है […]