वो पगली सी दीवानी सी, सपनों में मेरे आती है, आहट उसकी, जैसे दिल में हलचल सी कर जाती है, झुकी नजर उसकी, जैसे मुझको पागल कर जाती है, वो पगली सी दीवानी सी, सपनों में मेरे आती है। आइना है उसकी नज़रें, जो सबकुछ बतलाती है, वो है पागल, जो दिल को झुटा बतलाती […]
दिल तेरा हर पल इंतज़ार कर रहा है ये तेरा हाल जानने के लिये हर पल मर रहा है उसे नहीं पता तू मेरे बारे में सोच रहा होगा कि नहीं पर हर घड़ी वो तुझे ही याद कर रहा है तू कहाँ है इस दिल को नहीं पता तू कब मिलेगा इस दिल को […]
हार कर सब कुछ जीने का जज़्बा सीख लिया, हारना तो मौत से है,मैंने जिंदगी जीना सीख लिया। कई बाज़ी हारा हूँ, अभी कई बाज़ी जीतूंगा भी, सहना अब जिंदगी का हर वार सीख लिया। दुःखों का क्या है आनी-जानी चीज है, सफर में धूप है तो छाँव ढूंढना सीख लिया। खो कर रास्ते बार-बार, […]
मैं सुबह छोड़ जाऊंगा तुम्हारे पास, तुम शाम मेरी संभाले रखना, दिनों के साथ गर मैं गुजर भी जाऊ, तो पलको में मेरी सीरत बसाये रखना, यादो में लिपटी दोस्ती गर भूल भी जाओ, पर हो सके तो झगड़ो में छुपी वो मोहब्बत बचाये रखना, मैं सुबह छोड़ जाऊंगा तुम्हारे पास, तुम शाम मेरी संभाले […]
दिल को इंतेजार है उस हमसफ़र का जो आने वाला है, जो मेरे ख्वाबों की दुनिया का राजकुमार बनें वाला है, जिस के आने की आहट ही दिल को बेताब कर जाती है, नजरें खुद-बा-खुद झुक जाती हैं, पलकें उठाऊँ तो आइना भी ठिठोलिया किया करता है, पूछता है किसने बढ़ाई है ये गालोँ की […]
तेरा दीदार तेरा दीदार हाय इंतज़ार तौबा इंतज़ार नहीं होता यार हुआ मुझे प्यार हुआ मुझे प्यार मेरे दिलदार मेरे दिलदार आ भी जा यार आ भी जा यार हुआ मुझे प्यार हुआ मुझे प्यार -अनुष्का सूरी Tera deedar Tera deedar Haye intzar Tauba intzar Nahi hota yaar.. Hua mujhe pyar.. Hua mujhe pyar.. Mere […]
आँखे उसकी चमकी चमकी काया उसकी दमकी दमकी बोल उसके तीखे तीखे झूमते झुमके मन खींचे चाल उसकी है तेज़ तेज़ दिल मेरा देख लगाये रेस हर काम हर बात में है सबसे आगे कम्प्यूटर क साथ रात रात जागे सोचता हूँ कैसे कहूं उसको मैं कितना चाहुँ उसको क्या मैं भेजू कुछ गुलाब या […]
मेरे दिल की अावाज़ है तू प्रेम के सुर का साज़ है तू अांखो से छलकती बरसात है तू होठों से अनकही बात है तू औरों के लिए होगी तू अप्सरा मेरे लिए तो मुमताज़ है तू दिल कहता है मेरा तुझको दिल से पुकारूं कभी तेरी जुल्फों से खेलूं कभी तेरे बिखरे बाल सवारूं […]
माही मेरे इश्क़ को ना समझे मेरा यार, गहरा बहुत है दिल मे मेरे आज तेरा प्यार, तुझमे ही मैं खोई रहती,तुझको ही मैं सोचती, सारी दुनिया बोलती जोगन बनी मैं यार, मेरे दिल की सबने जानी पर वो वाबरा अंजान है, वही कुछ नहीं जनता जिसे करूँ मैं प्यार, जिसको सोचके हँसती हूँ,जिसमें ही […]
देखो न रूठो मुझसे जाना मैं हूँ तुम्हारा दीवाना ओ जाना मेरी जाना तुमको ही अपना माना मुझे न छोड़ के जाना कभी भी मेरी जाना मैं हूँ तेरा आशिक़ दीवाना ओ जाना मेरी जाना मुझसे प्यार निभाना तुम रूठी तो मैंने जाना कितना प्यार है तुमसे जाना ओ जाना मेरी जाना तूने मुझे नहीं […]
सुन्दर है सुन्दर सबसे वो सुन्दर बहार अंदर दोनों से सुन्दर सूरत से सुन्दर दिल से भी सुन्दर ऐसी मनोहर ऐसी वो सुन्दर आँखें नशीली आँखों में काजल ज़ुल्फ़ें काली ज़ुल्फ़ों पे आँचल हाथों के कंगन कंगन में मेरा मन उफ़ सुन्दर वो सुन्दर सबसे वो सुन्दर अनुष्का सूरी
नए साल के नए दिन मैं यही इज़हार करता हूँ मैं कल भी तुमसे प्यार करता था आज भी तुम पर ही मरता हूँ तुम मुझे याद करो या भूलो मैं तो बस तुम्हें पूजा करता हूँ मैं कल भी तुमसे प्यार करता था आज भी तुम पर ही मरता हूँ तुम मेरे दिल में […]
मुझसे दूर है तू पर तेरी याद साथ है कुछ कही कुछ अनकही बातें आज भी मुझे याद है कुछ इस कदर दूर चले गए हो तुम जैसे कुम्भ के मेले में हो गए हो गुम मेरी कोशिश तुझे पाने की है और वही पहले भी थी मैं आज भी वहीँ खड़ा हूँ जहाँ तू […]
मेरा रंग हुस्न का खिलता जाये, तू ही मेरे दिल को भाये, मुझ पे चढ़ी जवानी योवन छाये, मैं हुई बावरी तेरी, मैं हुई दीवानी तेरी, ख़यालों में तेरे जब भी डूबूं, तेरी ही बाहों में झूमूँ, तितली के मैं साथ चलूँ, और दिल में तेरे रहलूँ, ये प्यार कैसे रंग सजाये, मेरा रंग हुस्न […]