हो सुबह शाम सामने तेरा ही चेहरा जो दुल्हन बनूँ मैं तो तेरे सर पे हो सेहरा तू हस दे तो रोशन है ये जहान मेरा तू उदास जो हो तो ज़िन्दगी में अँधेरा खुदा ने भी लिखा है साथ तेरा मेरा सलामत रहे ये आशियाँ तेरा मेरा – अनुष्का सूरी Ho subah sham samne […]
सलामत रहे दोस्ती ये हमारी यूँ ही एकता हो दुआ है हमारी तेरी मुश्किलें मुझे मिल जाये सारी मेरी ख़ुशियाँ नाम हो जाये तुम्हारे कभी बारिशो का आये जो मौसम छाता लेके चल पड़ेंगे साथ हम तुम जो छा जाये कभी घना अँधेरा तो रौशनी ले के साथ दूँगा मैं तेरा यूँ ही चलती […]
आज बड़ा ही मुबारक़ दिन है मेरी जानू का आज जन्मदिन है ये सुँदर सा चेहरा यूही रहे खिलता ऐसा महबूब है बड़ी किस्मत से मिलता सदा खुश रहे दुआ है हमारी मिल जाये तुमको जहाँ की ख़ुशियाँ सारी – अनुष्का सूरी Aj bada hi mubarak din hai Meri jaanu ka aj janamdin hai […]
कजरारी आँखें रसीली बातें दिल दीवाना हो गया जब से देखा तुमको मैंने मेरा ये दिल खो गया तुम हो सुँदर जाने कितनी तुमको मालूम भी नहीं तुम को जाना तब ये जाना दीवाना मैं भी हो गया – अनुष्का सूरी Kajrari akhein Raseeli batein Dil deewana Ho gaya Jabse dekha tumko maine Mera ye […]
मैंने जो देखा था वो एक सपना था तू कौन सा अपना था मैंने किस से दिल लिया क्यों सपने को हक्कीकत बना लिया मैंने जो देखा था वो एक सपना था सपने मैं जो भी था सिर्फ एक भ्रम था वहाँ कोन सा अपना साथ था होना तो बस विशवास घात था मैंने जो […]
देखे मैंने कई ख़्वाब पलकों की ओट से। झुकी झुकी नजरों से भीगी हुई पलकों की ओट से। सिमटे रहते हो तुम कहीँ गहरे से जाल में। जैसे कह रहे हो अपना बनालो पलकों की ओट से। कजरारे से इन नैनों में नमी का ना कोई साथ हो। भीगी गर तेरी पलकें हो तो आंसू […]
हमने दिल से पूछा हाल क्या है खोया खोया तू रहता है बात क्या है हो रहा है वो जो ना पहले हुआ ख़ूबसूरत सा ये एहसास क्या है क्यों इतना खुश रहते हो तुम अब तो रोज़ मुस्काते हो बात क्या है तुम्हे सुबह अच्छी लगने लगी है सच्ची सच्ची बताओ बात क्या है […]
प्यार नहीं था था वो फ़साना मौसम बदले तुम भी बदले तुमको नया प्यार निभाना तब मैंने जाना प्यार नहीं था था वो फ़साना जब मैं थी तन्हा तुझको पूकारा तूने पलट के ना देखा दोबरा तब मैंने जाना हाँ मैंने जाना प्यार नहीं था था वो फ़साना जब दिल ये टूटे तब मैंने जाना […]
ख्याल तू गुज़रता हर साल तू, वो दो-चार दिनों की मुलाकात तू मेरी कविताओं में बसी हर बात तू, मेरे होठों की मुस्कराहट तू होने वाली हर आहट तू, ज़िंदगी का हर अहसास तू कुछ गंदा-बच्चा सा, कुछ खास तू, तेरी मैं और मेरी पहचान तू दिल में बसा हर अरमान तू, मेरे आईने की […]
आंसू भी तेरे हैं इश्क़ भी तेरा अब तो हर वक़्त आंसू ही बहते हैं शिकवा आंसुओ से भी नहीँ न तुझसे, क्योंकि मुहब्बत तुझसे है और आंसू भी तेरे हैं इश्क़ भी तेरा गिला करूँ तो किससे? गौरव Aansu bhi tere hain ishq bhi tera Ab to har bakat aanshu hi bhte hai Shikwa […]
आज रहने दे दिल के पास कहीं, कल सुबह कहीं कल रात कहीं, कल कहीं गगन मेरा होगा, कोई नया चमन तेरा होगा, फिर न जाने कब हो मिलान कहीं, आज रहने दे दिल के पास कहीं, कल मैं तन्हा हो जाऊंगा, खुद से रुसबा हो जाऊंगा, क़ोई नया साथ तेरा होगा, आँसू का साथ […]
आज में अपना सब कुछ गवाए बैठा हूँ , जाने कौन-कौन से दर्द सीने से लगाये बैठा हूँ , ठोकरे और रुस्वाइयां मिलने के बावजूद भी कुछ यादो को दिल के आइनों में छुपाये बैठा हूँ , अश्कों की बरसात होती ही रहती है इन आँखों में, फिर भी इनमे कुछ हसीं सपने सजाये बैठा […]
जीवी तुझसे कुछ कहना चाहता हूँ सुन लेना धड़कनों की आवाज़ मैं दिल से बोलना चाहता हूँ मिले थेय जब हम एक सपना सा लगा था और आज मैं उस सपने को हक़ीक़त मैं बदलना चाहता हूँ बस मैं बस तुझसे कुछ कहना चाहता हूँ कुछ कुछ हो या ना हो लेकिन जब तू सामने […]
वो आये हमारी जिंदगी में इस तरह की हमें खुद से मिला दिया हमने पूछा उस से की क्या न्यौछावर करें आप पे तो आके उन्होंने धीमे से मेरे कानो में कहा मुझे सिर्फ आप चाहिये जिंदगी जीने के लिये – रुबी ग्रोवर Wo aaye hamari jindagi mein is tarah … ki hamein khud se mila […]