Hindi Love Poem for Angry Girlfriend – न रूठो

angry_girl_anime-wallpaper-1366x768

देखो न रूठो मुझसे जाना
मैं हूँ तुम्हारा दीवाना
ओ जाना मेरी जाना
तुमको ही अपना माना
मुझे न छोड़ के जाना
कभी भी मेरी जाना
मैं हूँ तेरा आशिक़ दीवाना
ओ जाना मेरी जाना
मुझसे प्यार निभाना
तुम रूठी तो मैंने जाना
कितना प्यार है तुमसे जाना
ओ जाना मेरी जाना
तूने मुझे नहीं जाना
अब तो मुस्कुरा दो जाना
मैं तेरा दीवाना
तेरा दीवाना

  • अनुष्का सूरी

Posted by

Official Publisher for poetry on hindilovepoems.com

Leave a Reply