देखो न रूठो मुझसे जाना
मैं हूँ तुम्हारा दीवाना
ओ जाना मेरी जाना
तुमको ही अपना माना
मुझे न छोड़ के जाना
कभी भी मेरी जाना
मैं हूँ तेरा आशिक़ दीवाना
ओ जाना मेरी जाना
मुझसे प्यार निभाना
तुम रूठी तो मैंने जाना
कितना प्यार है तुमसे जाना
ओ जाना मेरी जाना
तूने मुझे नहीं जाना
अब तो मुस्कुरा दो जाना
मैं तेरा दीवाना
तेरा दीवाना
- अनुष्का सूरी