तुम से बढ़कर खुदा नहीं देखा यूँ तो देखा खुदा को पर तुमसे जुदा नहीं देखा ख्वाब तुम ही हो हकीकत भी तुम ही हो क्या कहें हमने होश में आ कर नहीं देखा दिल में बसते हो जान मेरी भी तुम ही हो तेरी खुशबू को छू कर नहीं देखा तुम से बढ़कर खुदा […]
लोग कहते हैं कि दोस्ती का रिश्ता सबसे खूबसूरत होता है अगर दोस्ती ही बेवफा हो जाये तो कौन सा रिश्ता इससे बदसूरत हुआ दोस्ती तो दो दिलों की जान होती है एक दोस्त अगर बिछड़ जाये तो ज़िन्दगी वीरान होती है दोस्ती दो दिलों को जोड़ती है वो दुःख का असर तोड़ती है दोस्तों […]
मेरे दिल का हाल बुरा है तेरे बिना तुझसे जुदा होकर जीना भी क्या जीना दिन लम्बे रातें तनहा तेरे बिना तुझको पुकारूँ मैं दिल से आ जाना तेरी मीठी बातें वो पायल की झंकार सुना जाना गली गली घूमूं तुझको चाहूँ मिल जाना तेरी याद में आवारा पागल तेरा दीवाना -अनुष्का सूरी
कभी किसी को इतना मत चाहना कि वो तुम्हारी ज़िन्दगी बन जाये मुश्किल होता है इस दुनिया में जब किसी दिलदार के बिना जिया जाये जब दिल कोई तोड़ता है तो तकलीफ में दिल होता है शीशा तो टूट कर बिखर जायेगा दिल अगर टूट गया तो कौन संभल पायेगा बाज़ार में तो हज़ारों हैं […]
जिसे इन अठारह सालों में नहीं किया उस काम को आज करने की तमन्ना थी जिस इज़हार से डर लगता है उसे आज करना चाहती थी ज़िन्दगी देने वाला कोई और है ये जानती हूँ पर तुम्हारे साथ चंद खूबसूरत लम्हे जीना चाहती थी जो प्यार आज तक किसी को नहीं दिया वो कल तुम […]
दिल की धड़कन बढ़ जाती है जब सामने वो आ जाती है दूर दूर होकर भी वो मेरा चैन चुराती है धीरे धीरे कदम बढ़ा वो पास मेरे जब आती है साँसे होती तेज़ मेरी नजरें चंचल हो जाती हैं क्या कहूँ मेरा क्या हाल हुआ दिल का हाल बेहाल हुआ अब कहूँ मुझे क्या […]
देखो न रूठो मुझसे जाना मैं हूँ तुम्हारा दीवाना ओ जाना मेरी जाना तुमको ही अपना माना मुझे न छोड़ के जाना कभी भी मेरी जाना मैं हूँ तेरा आशिक़ दीवाना ओ जाना मेरी जाना मुझसे प्यार निभाना तुम रूठी तो मैंने जाना कितना प्यार है तुमसे जाना ओ जाना मेरी जाना तूने मुझे नहीं […]
उन यादों से तुम कह दो यूँ रोज ना आया करें जब पास ना हो हमदम तब यूँ ना सताया करें पर वो भी है ज़िद की पक्की बेवक़्त सताती हैं जब पास ना हो दिलबर तब आंसू लाती हैं शाम सवेरे इस दिल में बस तू ही समाती है नैनों में छुप छुप के […]
ओ माँ ओ माँ ओ माँ ओ माँ सबसे सुन्दर सबसे प्यारी तू है मेरी माँ ओ माँ ओ माँ ओ माँ ओ माँ तू ही विद्या तू ही पूजा मेरी प्यारी माँ ओ माँ ओ माँ ओ माँ ओ माँ तू मेरा धन तू मेरा मन मेरी प्यारी माँ ओ माँ ओ माँ ओ […]
सुन्दर है सुन्दर सबसे वो सुन्दर बहार अंदर दोनों से सुन्दर सूरत से सुन्दर दिल से भी सुन्दर ऐसी मनोहर ऐसी वो सुन्दर आँखें नशीली आँखों में काजल ज़ुल्फ़ें काली ज़ुल्फ़ों पे आँचल हाथों के कंगन कंगन में मेरा मन उफ़ सुन्दर वो सुन्दर सबसे वो सुन्दर अनुष्का सूरी
चाँद जब धरती पर उतर आता है तब कहाँ किसी से होश संभल पाता है देखते हैं चाँद को प्यार से प्यार से प्यार बढ़ता जाता है चाँद की चांदनी करती है दिल को रौशन रौशन रात रौशन चित्त रौशन मन चाँद कहाँ ज़मीन पर टिक पता है कुछ ही पलों में आकाश में चला […]
मेरे दिल की किताब में मैंने तुझे सजाया मेरी हर याद में मैंने तुझे बसाया मेरी हर फरियाद में बस तेरा नाम आया दिन में रात में तेरा ख्याल आया धूप में बरसात में सामने तुझे पाया ख़ुशी में गम में तूने साथ निभाया अब मेरी ज़िन्दगी में मैंने तुझे हमसफ़र बनाया -अनुष्का सूरी English […]
दिल ने देखा एक ख्वाब ख्वाब में थी तुम हाँ तुम, तुम तुम्हारा सुन्दर भोला चेहरा ज़ुल्फ़ों का कुछ रंग सुनहरा देख के तुझको दिल बेचारा हो गया तेरा, हाँ बस तेरा नींद जब खुली मेरी जाना तब ये जाना तूने न जाना मैं तो हूँ तेरा आशिक़ क्यों तुझसे हूँ बेगाना तू ही मेरी […]
देखो देखो आया बसंत हाँ हाँ आया बसंत चारों तरफ खिले फूल अनंत आया बसंत सर्दी का अब तो होना है अंत हाँ हाँ आया बसंत धरती है सजी पीली पीली चादर में आया बसंत पक्षी चहचहाने लगे गीत गुनगुनाने लगे आया बसंत हाँ आया बसंत प्रेम में हो गए हम तो पडंत आया बसंत […]