Posted in Hindi Love Poem For Girlfriend, Hindi Love Poem For Her, Hindi Love Poem to Propose a Girl, Hindi Love Shayari for Girlfriend, Hindi Love Shayari for Her, Will You Marry Me Poems, Will You Marry Me Shayari

Hindi Love Poem Proposing Girl for Marriage- तेरी अदाएं

love_tree-wallpaper-1366x768

तेरी निगाहें,
तेरी अदाएं
तेरी पनाहें,
उफ़ ये फिज़ाएँ
आशिक़ बनाएं
जीना सिखाएं
तुझको ही देखें
तुझको ही चाहें
तुझको ही पूजें
तुझको ही पाएं
ये तेरा चितवन
हो जैसे चन्दन
प्रेम का बंधन
दिल की ये धड़कन
बढ़ती ही जाये
तुझको बुलाये
जब तू मिलेगी
ज़िन्दगी खिलेगी
मेरी हमसफ़र
क्या तू बनेगी?

-अनुष्का सूरी

Author:

Writer, Marketer, Singer, Motivator, Educator, Poet, Blogger, Author, Editor, Researcher who is following her passion in life.

5 thoughts on “Hindi Love Poem Proposing Girl for Marriage- तेरी अदाएं


  1. sorry in the first one there are many mistakes here is the good one

    Poem – शायरी करना सीख गया

    दर्द दिए कुछ ज़माने ने हर लम्हा कुछ यूँ बीत गया
    इसी तरह हुई शुरआत कुछ मैं शायरी करना सीख गया
    बढ़ा कुछ आघे तब झूठे दोस्तों में समय बीत गया
    कुछ ऐसे ही हुई शुरुआत यारों मैं शायरी करना सीख गया
    फिर कुछ झूठे रिश्तो में मेरे भोलेपन को वो जीत गया
    बढ़ा दर्द कुछ इस कदर की मैं शायरी करना सीख गया
    रूह मेरी गम में डूबी थी अब हर लम्हा हंसी का बीत गया
    इस तरह मैं दर्द-ए-दिल शायरी करना सीख गया
    कुछ नामुराद दिल भी ऐसी जगह लगा जो मेरे दिल को भी साथ ले गयी
    बस इस टूटे हुए बेख़ौफ़ शायर को कुछ प्यार का दर्द दे गयी
    आज जब सभी हमें शायर शायर कहते हैं
    वो कहते हैं की हम और हमारी शायरी उनके दिल में रहते हैं
    अरे हम तो बस शायर हैं महखानों में रहते हैं
    आलम कुछ ऐसा है की कलम से कागज़ पर दर्द बयान कर दें तो लोग शायर श्यार कहते हैं
    हम तो आज भी एक रूह हैं बस
    जो उनके दिल में रहते हैं…
    उनके दिल में रहते हैं….

Leave a Reply